सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   MP Swati Maliwal once again attacked on Arvind Kejriwal

'..हमेशा लड़ती रहूंगी': केजरीवाल पर भड़कीं स्वाति, 'Z प्लस सुरक्षा लेकर घूमते हो, किसी ने पानी फेंका तो...'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Sun, 01 Dec 2024 04:53 PM IST
सार

स्वाति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा, अरविंद केजरीवाली दो राज्यों की Z प्लस सुरक्षा लेके घूमते हो, किसी ने पानी फेंका तो जानलेवा हमला बताया, ख़ौफ से रात की नींद उड़ गई। खैर मैं इस घटना की निंदा करती हूं। 

विज्ञापन
MP Swati Maliwal once again attacked on Arvind Kejriwal
आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने केजरीवाव के ऊपर कल ग्रेटर कैलाश में कथित तौर पर पानी फेंके जाने की घटना पर तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा, अरविंद केजरीवाली दो राज्यों की Z प्लस सुरक्षा लेके घूमते हो, किसी ने पानी फेंका तो जानलेवा हमला बताया, ख़ौफ से रात की नींद उड़ गई। खैर मैं इस घटना की निंदा करती हूं। 

Trending Videos

लेकिन जब आपके घर में आपकी मौजूदगी में आपके पालतू गुंडे ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा, गालियां दीं, अभद्रता की, तब शर्म नहीं आई थी? मुझे मारने वाले को इल्लिगल्ली (गैरकानूनी) सांसद की कोठी, पंजाब सरकार में सबसे ऊंचा पद दे दिया। बेशर्मों की तरह मेरे खिलाफ षड्यंत्र करे, प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मुझपे चुप बैठने का दबाव बनवाया, करियर खत्म करने की धमकियां दिलवाई। मुझे खत्म करोगे? जितना जोर, गुंडागर्दी, पैसा है लगा लो। सारी जिंदगी शराब माफिया, मानव तस्कर, गुंडों से लड़ी हूं। अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ती रहूंगी।

क्या हुआ था केजरीवाल के साथ
ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंक दिया। आरोपी की पहचान अशोक झा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बस में मार्शल है। उसने केजरीवाल पर पानी फेंका। जबकि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि केजरीवाल पर स्प्रिट फेंका गया। इसकी कुछ बूंदें उनके ऊपर गिरी हैं।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शनिवार को मालवीय नगर में बगैर इजाजत के आप पदयात्रा निकाल रही थी। इसमें अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। यह पदयात्रा चौपाल सावित्री नगर से शुरू होकर मेघना मोटर्स पर समाप्त हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सादे कपड़ों के साथ वर्दी में पुलिस बल की तैनाती थी।

पुलिस के मुताबिक, पदयात्रा के दौरान शाम करीब 5:50 बजे अरविंद केजरीवाल समर्थकों से हाथ मिला रहे थे, तभी अशोक झा ने केजरीवाल पर पानी फेंकने का प्रयास किया। पुलिस कर्मचारी तथा रस्सियां पास होने के कारण उसे तुरंत पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर कार्यरत है। यह पता करने की कोशिश हो रही है कि आरोपी ने यह काम किस इरादे से किया है।

सौरभ भारद्वाज का आरोप, भाजपा के सदस्य ने केजरीवाल को जलाकर मारने की कोशिश की
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि आरोपी भाजपा के सदस्य हैं। भाजपा को तीसरी बार दिल्ली में अपनी हार नजर आ रही है। इसी बौखलाहट में भाजपा के सदस्य ने केजरीवाल को जलाकर मारने की कोशिश की। सौरभ का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी भाजपा ने कई बार अरविंद केजरीवाल पर हमले करवाए। उनका सवाल है कि भाजपा की केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली पुलिस जब पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर पा रही, तो जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा।सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि भाजपा हार के डर से बौखलाहट में घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed