{"_id":"69751ec9faeb9a94990178c0","slug":"1292-pending-cases-settled-relief-provided-noida-news-c-24-1-pal1006-121187-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: 1292 लंबित इंतकालों का निपटारा, मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: 1292 लंबित इंतकालों का निपटारा, मिली राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
-तहसील एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं विशेष शिविर
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। लंबित इंतकाल मामलों के शीघ्र निपटान के लिए हरियाणा सरकार की पहल पर जिले में तहसील एवं ग्राम स्तर पर विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित इन कैंपों के माध्यम से बड़ी संख्या में लंबित मामलों का समाधान किया गया है। 23 और 24 जनवरी को जिले में कुल 1292 इंतकाल मामलों का निपटारा किया गया।
आंकड़ों के अनुसार तहसील पलवल में 744 मामलों का समाधान हुआ, जबकि तहसील होडल और उप-तहसील हसनपुर में 288 तथा तहसील हथीन और उप-तहसील बहिन में 260 लंबित इंतकाल पूरे किए गए। इन कैंपों में राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी ने बताया कि इन विशेष कैंपों का उद्देश्य आमजन को राजस्व संबंधी सेवाएं त्वरित, पारदर्शी और सरल तरीके से उपलब्ध कराना है। ताकि लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके। कैंपों में पटवारी, कानूनगो और तहसीलदार दस्तावेजों की जांच कर नियमानुसार मामलों का निस्तारण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को इंतकाल के लिए महीनों तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब एक ही दिन में उनका काम पूरा हो रहा है। इससे समय और धन की बचत हो रही है तथा प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। लंबित इंतकाल मामलों के शीघ्र निपटान के लिए हरियाणा सरकार की पहल पर जिले में तहसील एवं ग्राम स्तर पर विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित इन कैंपों के माध्यम से बड़ी संख्या में लंबित मामलों का समाधान किया गया है। 23 और 24 जनवरी को जिले में कुल 1292 इंतकाल मामलों का निपटारा किया गया।
आंकड़ों के अनुसार तहसील पलवल में 744 मामलों का समाधान हुआ, जबकि तहसील होडल और उप-तहसील हसनपुर में 288 तथा तहसील हथीन और उप-तहसील बहिन में 260 लंबित इंतकाल पूरे किए गए। इन कैंपों में राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी ने बताया कि इन विशेष कैंपों का उद्देश्य आमजन को राजस्व संबंधी सेवाएं त्वरित, पारदर्शी और सरल तरीके से उपलब्ध कराना है। ताकि लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके। कैंपों में पटवारी, कानूनगो और तहसीलदार दस्तावेजों की जांच कर नियमानुसार मामलों का निस्तारण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को इंतकाल के लिए महीनों तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब एक ही दिन में उनका काम पूरा हो रहा है। इससे समय और धन की बचत हो रही है तथा प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन