{"_id":"69751ff9d5f72ac75201331c","slug":"angry-villagers-blocked-the-road-after-no-trace-of-the-missing-married-woman-was-found-noida-news-c-24-1-pal1006-121191-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: लापता विवाहिता का सुराग नहीं लगने से नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: लापता विवाहिता का सुराग नहीं लगने से नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
-मढनाका गांव की है पीड़िता, हथीन-नूंह रोड पर गांव छांयसा के निकट जाम में फंसे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। मढनाका गांव की विवाहिता नीतू का लगातार दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगने से ग्रामीणों में आक्रोश बन गया। ग्रामीणों ने हथीन-नूंह रोड पर गांव छांयसा के निकट जाम लगा दिया। गांव मढनाका के महिला, पुरुष एवं बच्चे रोड पर आ गए। जाम लगने से यातायात प्रभावित हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि सर्च अभियान को गंभीरता से नहीं चलाया जा रहा है। गुरुग्राम नहर में अभी तक पानी को नहीं रोका गया है। इस कारण ग्रामीण स्वयं भी नही ढूंढ पा रहे हैं।
जाम की सूचना मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद हथीन के थाना प्रभारी हरकिशन स्वयं पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने कहा कि सर्च अभियान के नाम पर मात्र दिखावा किया जा रहा है। नहर में अभी तक पानी का प्रवाह भी नहीं रोका गया है। थाना प्रभारी ने सिंचाई विभाग के एसडीओ संदीप सिंह चौहान को मौके पर बुलाया। एसडीओ चौहान ने बताया कि रविवार दोपहर तक के लिए नहर के पानी के प्रवाह को पूर्णरूपेण रोक दिया गया है। इस अवधि में सर्च अभियान के तहत कार्य किया जाए। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
गांव मंडकौला में भी पलवल नूंह रोड पर गुरुग्राम नहर के पुल पर ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर जाम लगाया। मंडकौला पुलिस चौकी में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय ने ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया। उल्लेखनीय है कि नीतू शुक्रवार सुबह पांच बजे मायके स्थित मढनाका गांव के घर से निकली थी। उसका मोबाइल और चप्पल नहर किनारे मिला था। आशंका व्यक्त की गई कि सम्भव है कि विवाहिता नहर में कूद गई है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में तो ले लिया है परंतु अभी तक सीडीआर नहीं निकलवाई है। जिससे यह पता चल सके कि उसने घर से निकलने से पूर्व किस किस कॉल करके बात की है। थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जांच की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। मढनाका गांव की विवाहिता नीतू का लगातार दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगने से ग्रामीणों में आक्रोश बन गया। ग्रामीणों ने हथीन-नूंह रोड पर गांव छांयसा के निकट जाम लगा दिया। गांव मढनाका के महिला, पुरुष एवं बच्चे रोड पर आ गए। जाम लगने से यातायात प्रभावित हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि सर्च अभियान को गंभीरता से नहीं चलाया जा रहा है। गुरुग्राम नहर में अभी तक पानी को नहीं रोका गया है। इस कारण ग्रामीण स्वयं भी नही ढूंढ पा रहे हैं।
जाम की सूचना मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद हथीन के थाना प्रभारी हरकिशन स्वयं पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने कहा कि सर्च अभियान के नाम पर मात्र दिखावा किया जा रहा है। नहर में अभी तक पानी का प्रवाह भी नहीं रोका गया है। थाना प्रभारी ने सिंचाई विभाग के एसडीओ संदीप सिंह चौहान को मौके पर बुलाया। एसडीओ चौहान ने बताया कि रविवार दोपहर तक के लिए नहर के पानी के प्रवाह को पूर्णरूपेण रोक दिया गया है। इस अवधि में सर्च अभियान के तहत कार्य किया जाए। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव मंडकौला में भी पलवल नूंह रोड पर गुरुग्राम नहर के पुल पर ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर जाम लगाया। मंडकौला पुलिस चौकी में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय ने ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया। उल्लेखनीय है कि नीतू शुक्रवार सुबह पांच बजे मायके स्थित मढनाका गांव के घर से निकली थी। उसका मोबाइल और चप्पल नहर किनारे मिला था। आशंका व्यक्त की गई कि सम्भव है कि विवाहिता नहर में कूद गई है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में तो ले लिया है परंतु अभी तक सीडीआर नहीं निकलवाई है। जिससे यह पता चल सके कि उसने घर से निकलने से पूर्व किस किस कॉल करके बात की है। थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जांच की जा रही है।