{"_id":"69751e13e7d8af18d90663c5","slug":"drinking-water-system-will-be-improved-in-gundwas-eraipuri-noida-news-c-24-1-pal1006-121186-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: गुंडवास-ेरायपुरी में दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: गुंडवास-ेरायपुरी में दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था
विज्ञापन
विज्ञापन
-20 हार्स पावर की नई पंपिंग मशीनरी से लोगों को मिलेगी राहत
-कंट्रोल पैनल, जीआई पाइप व उपकरण किए जाएंगे स्थापित
राहुल राज
पलवल। गांव गुंडवास और रायपुरी की जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जल आपूर्ति योजना के तहत गांव गुंडवास में 20 हॉर्स पावर की नई पंपिंग मशीनरी, कंट्रोल पैनल, जीआई पाइप और अन्य आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और संचालन का कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना में पूरी तरह स्वचालित इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें एयर ब्रेक स्टार्टर, वोल्ट मीटर, एम्पीयर मीटर, इंडिकेटिंग लैंप और सेफ्टी सिस्टम शामिल होंगे। इससे पंप संचालन में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचा जा सकेगा। बिजली की खपत पर भी नियंत्रण रहेगा। इसके तहत दो क्षैतिज मोटर पंपिंग सेट लगाए जाएंगे, जिनकी क्षमता 2000 लीटर प्रति मिनट और 20 बीएचपी होगी। इससे गांवों में पानी की सप्लाई पहले की तुलना में अधिक सुचारु और नियमित होगी। इसके अलावा 80 एमएम व्यास के जीआई पाइप, 100 एमएम के कास्ट आयरन जॉइंट और स्लूइस वाल्व भी लगाए जाएंगे, जिससे पाइपलाइन नेटवर्क को मजबूत बनाया जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
सबमर्सिबल की कॉपर केबल की भी व्यवस्था
योजना में सबमर्सिबल की कॉपर केबल की भी व्यवस्था की गई है, ताकि पंप मोटर सुरक्षित रूप से संचालित हो सके। सभी सामग्री भारतीय मानक (आईएसआई) के अनुरूप होगी और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से उन्हें पानी की कमी और कम दबाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। नई व्यवस्था से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
इस परियोजना के पूरा होने से गांव गुंडवास और रायपुरी में पेयजल संकट काफी हद तक दूर होगा। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत लगातार सामने आई थी। परियोजना पूरी होने के बाद जलसंकट दूर हो जाएगा।-
- हेमंत कुमार, कार्यकारी अभियंता, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
Trending Videos
-कंट्रोल पैनल, जीआई पाइप व उपकरण किए जाएंगे स्थापित
राहुल राज
पलवल। गांव गुंडवास और रायपुरी की जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जल आपूर्ति योजना के तहत गांव गुंडवास में 20 हॉर्स पावर की नई पंपिंग मशीनरी, कंट्रोल पैनल, जीआई पाइप और अन्य आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और संचालन का कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना में पूरी तरह स्वचालित इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें एयर ब्रेक स्टार्टर, वोल्ट मीटर, एम्पीयर मीटर, इंडिकेटिंग लैंप और सेफ्टी सिस्टम शामिल होंगे। इससे पंप संचालन में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचा जा सकेगा। बिजली की खपत पर भी नियंत्रण रहेगा। इसके तहत दो क्षैतिज मोटर पंपिंग सेट लगाए जाएंगे, जिनकी क्षमता 2000 लीटर प्रति मिनट और 20 बीएचपी होगी। इससे गांवों में पानी की सप्लाई पहले की तुलना में अधिक सुचारु और नियमित होगी। इसके अलावा 80 एमएम व्यास के जीआई पाइप, 100 एमएम के कास्ट आयरन जॉइंट और स्लूइस वाल्व भी लगाए जाएंगे, जिससे पाइपलाइन नेटवर्क को मजबूत बनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबमर्सिबल की कॉपर केबल की भी व्यवस्था
योजना में सबमर्सिबल की कॉपर केबल की भी व्यवस्था की गई है, ताकि पंप मोटर सुरक्षित रूप से संचालित हो सके। सभी सामग्री भारतीय मानक (आईएसआई) के अनुरूप होगी और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से उन्हें पानी की कमी और कम दबाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। नई व्यवस्था से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है।
इस परियोजना के पूरा होने से गांव गुंडवास और रायपुरी में पेयजल संकट काफी हद तक दूर होगा। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत लगातार सामने आई थी। परियोजना पूरी होने के बाद जलसंकट दूर हो जाएगा।-
- हेमंत कुमार, कार्यकारी अभियंता, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट