{"_id":"69752640468ab916d50ea2a5","slug":"heavy-vehicles-will-not-be-allowed-to-enter-delhi-from-10-pm-tonight-noida-news-c-1-noi1095-3878742-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: आज रात 10 बजे से दिल्ली नहीं जा सकेंगे भारी वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: आज रात 10 बजे से दिल्ली नहीं जा सकेंगे भारी वाहन
विज्ञापन
विज्ञापन
आज रात 10 बजे से दिल्ली नहीं जा सकेंगे भारी वाहन
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए वैकल्पिक रास्ते
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड के चलते आज रात 10 बजे से भारी वाहनों का दिल्ली प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में उनके लिए वैकल्पिक रास्ते ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए हैं।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ऐसे में जाम की स्थिति पैदा हो, इसके लिए वह वैकल्पिक मार्गों के रास्ते ही अपने गंतव्य को जा सकेंगे। हालांकि आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं होंगी। लोगों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए शहरभर में करीब दो हजार पुलिसकर्मियों की सख्त पहरेदारी रहेगी। इसके इलावा संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी व ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती होगी, ताकि किसी भी स्थिति में पुलिस व्यवस्था को संभाल सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कंट्रोल रूम के जरिए सभी स्थानों पर हो रही गतिविधि की जानकारी का आंकलन किया जाएगा।
कहां से जाएं
1- चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
2- डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
3- कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
4- यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन फलैदा कट, खुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुश्ता तिराहे से हॉडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
5- यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किये जायेंगे, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
Trending Videos
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए वैकल्पिक रास्ते
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड के चलते आज रात 10 बजे से भारी वाहनों का दिल्ली प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में उनके लिए वैकल्पिक रास्ते ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए हैं।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ऐसे में जाम की स्थिति पैदा हो, इसके लिए वह वैकल्पिक मार्गों के रास्ते ही अपने गंतव्य को जा सकेंगे। हालांकि आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं होंगी। लोगों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए शहरभर में करीब दो हजार पुलिसकर्मियों की सख्त पहरेदारी रहेगी। इसके इलावा संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी व ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती होगी, ताकि किसी भी स्थिति में पुलिस व्यवस्था को संभाल सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कंट्रोल रूम के जरिए सभी स्थानों पर हो रही गतिविधि की जानकारी का आंकलन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहां से जाएं
1- चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
2- डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
3- कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
4- यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन फलैदा कट, खुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुश्ता तिराहे से हॉडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
5- यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किये जायेंगे, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।