सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   A pregnant wife and her husband were found dead in their room; their three children also fell ill.

Noida News: कमरे में मृत मिले गर्भवती पत्नी-पति, तीनों बच्चों की भी तबीयत बिगड़ी

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:26 PM IST
विज्ञापन
A pregnant wife and her husband were found dead in their room; their three children also fell ill.
विज्ञापन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाना, लेकिन स्पष्ट नहीं, तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती
Trending Videos

12 साल से सादुल्लापुर गांव में रह रहा था परिवार
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में दंपती संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे गर्भवती महिला और उसके पति की मौत हो गई। दंपती के तीन बच्चों की हालात खराब है। उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आशंका है कि किसी परेशानी में आत्महत्या करने के लिए पति-पत्नी ने बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाया है। घटना के पीछे की मुख्य वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

मूलरूप से प्रयागराज के बमरौली गांव निवासी श्रवण कुमार (40) यहां पत्नी नीलम (37), बेटी वैष्णवी (10) व लाडो (4) और बेटा वैभव (8) के साथ रहते थे। वह नोएडा के सेक्टर-63 स्थित फैक्टरी में नौकरी करते थे। नीलम गृहिणी थीं। वह करीब सात माह की गर्भवती थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि परिवार घर के अंदर बेहोशी की हालत में है। पुलिस मौके पर पहुंची तो श्रवण व नीलम मृत अवस्था में मिले जबकि तीनों बच्चों की हालात खराब थी। उनको नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर है।
--------------

बाबा...मम्मी-पापा जमीन पर पड़े हैं, कुछ बोल नहीं रहे
बृहस्पतिवार सुबह करीब 9:30 बजे बड़ी बेटी ने अपने बाबा को फोन किया और बताया कि मम्मी-पापा जमीन पर पड़े हैं और कुछ बोल नहीं रहे हैं। इस पर बाबा ने किसी पड़ोसी से बात कराने को कहा। तब छोटी बेटी किसी तरह उठकर अपने पड़ोस में रहने वाले रमाशंकर के घर पहुंची और फोन दिया। इसके बाद पड़ोसी घर में पहुंचे तो श्रवण व नीलम जमीन पर पड़े थे। दो बच्चे बेड पर लेटे थे। कमरे में काफी उल्टी पड़ी थी।
------------
बेटी बोली- खाना खाने के बाद सभी सो गए थे

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दंपती के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसमें मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाना आया है। हालांकि जहरीले पदार्थ के बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है। इसके लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। भ्रूण की भी गर्भ में मौत हो गई। परिवार ने रात में खाने के समय जहरीला पदार्थ खाया था। आशंका है कि बच्चों को भी खाने दिया गया। पूछताछ में मृतक की बेटी ने बताया कि खाना खाने के बाद सभी सो गए थे।
दो दिन से नहीं जा रहे थे ड्यूटी
पड़ोसी रमाशंकर व गंगाधर ने बताया कि श्रवण यहां परिवार के साथ करीब 12 साल से रह रहे थे। 40 वर्गमीटर का प्लॉट खरीदा था। तब से अब तक परिवार में किसी तरह की लड़ाई या विवाद नहीं देखा। वह नौकरी के बाद सीधे घर आते थे लेकिन तबीयत व बाइक खराब होने के कारण वो दो दिन से ड्यूटी नहीं जा रहे थे। सुबह जब पड़ोसी घर में पहुंचे तो बाइक स्टार्ट मिली थी। उनका कहना है कि किसी को भी घटना पर यकीन नहीं है। रात में करीब 8 बजे महिला एक दुकान से दूध भी खरीदकर लाई थी।
--------------
रात में पिता से की थी बात

पुलिस ने बताया कि रात में श्रवण ने अपने पिता को फोन किया था। तब बताया था कि उसकी और नीलम की तबीयत खराब है। दोनों को चक्कर आ रहे हैं। बेहोशी छा रही है जिस पर पिता ने दोनों को डॉक्टर को दिखाने को कहा था। पड़ोसियों ने बताया कि महिला के दोनों पैर में चप्पल थी।
-------------
वर्जन
सादुल्लापुर में दंपती के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पहुंची और परिवार के पांचों सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। -संतोष कुमार, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed