{"_id":"697b85d66fb34be03400c1f6","slug":"diversion-around-expo-mart-for-three-days-from-today-grnoida-news-c-23-1-lko1064-86439-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: एक्सपो मार्ट के आसपास आज से तीन दिन डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: एक्सपो मार्ट के आसपास आज से तीन दिन डायवर्जन
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुक्रवार से तीन दिवसीय वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स 2.0 का आयोजन होगा। जिसमें रोजाना 12 हजार से अधिक लोगों में आने की संभावना है। इस कारण यातायात पुलिस एक्सपो मार्ट के आसपास डायवर्जन करेगी। इस संबंध में बृहस्पतिवार को यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अधिकारियों ने बताया कि वीवीआईपी व वीआईपी वाहन को एक्सपो मार्ट के गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जाएगा। उनके वाहन हेलीपेड पार्किंग में खड़े होंगे। वहीं पास और स्टीकर वाले वाहनों की पार्किंग होगी। बिना स्टीकर व पास वाले वाहनों को गेट नंबर तीन और 4 से प्रवेश दिया जाएगा। अन्य वाहनों व मीडिया को गेट नंबर 9 व 12 से प्रवेश दिया जाएगा। गेट नंबर-12 की पार्किंग फुल होने पर लोगों को अपने वाहन नासा गोल चक्कर की पार्किंग में खड़े करने होंगे।
इस तरह होगा डायवर्जन
-गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर आईएफएस विला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से नासा गोलचक्कर (बडा गोलचक्कर), शारदा गोलचक्कर व एलजी गोलचक्कर से जगतफार्म होकर अपनी मंजिल की तरफ जा सकेंगे।
-एक्सपोमार्ट में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का दबाव अधिक होगा तो वाहन चालक नासा गोलचक्कर से ट्रीनिटी तिराहा से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड या सूरजपुर चौक की तरफ जा सकेंगे।
Trending Videos
इस तरह होगा डायवर्जन
-गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर आईएफएस विला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से नासा गोलचक्कर (बडा गोलचक्कर), शारदा गोलचक्कर व एलजी गोलचक्कर से जगतफार्म होकर अपनी मंजिल की तरफ जा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
-एक्सपोमार्ट में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का दबाव अधिक होगा तो वाहन चालक नासा गोलचक्कर से ट्रीनिटी तिराहा से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड या सूरजपुर चौक की तरफ जा सकेंगे।