{"_id":"697292af9ce831d2160304c8","slug":"a-speeding-car-went-out-of-control-and-crashed-into-a-divider-killing-a-young-female-bank-employee-and-injuring-two-others-noida-news-c-1-noi1095-3871521-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरेली, दिल्ली व मथुरा के ध्यानार्थ : अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, बैंककर्मी युवती की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरेली, दिल्ली व मथुरा के ध्यानार्थ : अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, बैंककर्मी युवती की मौत, दो घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, बैंककर्मी युवती की मौत, दो घायल
सेक्टर-71 अंडरपास के पास बुधवार रात को हुआ हादसा, ग्रेनो वेस्ट की तरफ जा रही थी कार
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सेक्टर-71 अंडरपास के आगे बाबा बालकनाथ मंदिर के पास तेज रफ्तार कार बुधवार रात अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में दो युवती व एक युवक सवार था। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस घायलों को राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, कार सवार तीनों दोस्त बैंककर्मी थे। घायल युवक और युवती का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। कार अनियंत्रित होने का कारण पुलिस को अभी पता नहीं चला है। फेज-3 थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। कार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जा रही थी। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि उसमें सवार दो युवती समेत तीन लोग घायल थे। एक युवक और युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
मृतका की पहचान बरेली के कोहाड़ापीर निवासी गुल्फिशा के रूप में हुई, जबकि घायलों की पहचान दिल्ली के जामिया नगर स्थित जोहरी फार्म निवासी मुर्तजा अब्बास और मथुरा के धौली प्याऊ निवासी अनुष्का चौधरी के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुला लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों दिल्ली स्थित एक निजी बैंक की शाखा में नौकरी करते हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल युवक और युवती से स्वास्थ्य में सुधार होने पर ही पूछताछ की जाएगी। युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि हादसे की जांच थाना पुलिस कर रही है। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।
Trending Videos
सेक्टर-71 अंडरपास के पास बुधवार रात को हुआ हादसा, ग्रेनो वेस्ट की तरफ जा रही थी कार
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सेक्टर-71 अंडरपास के आगे बाबा बालकनाथ मंदिर के पास तेज रफ्तार कार बुधवार रात अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में दो युवती व एक युवक सवार था। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस घायलों को राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, कार सवार तीनों दोस्त बैंककर्मी थे। घायल युवक और युवती का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। कार अनियंत्रित होने का कारण पुलिस को अभी पता नहीं चला है। फेज-3 थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। कार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जा रही थी। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि उसमें सवार दो युवती समेत तीन लोग घायल थे। एक युवक और युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका की पहचान बरेली के कोहाड़ापीर निवासी गुल्फिशा के रूप में हुई, जबकि घायलों की पहचान दिल्ली के जामिया नगर स्थित जोहरी फार्म निवासी मुर्तजा अब्बास और मथुरा के धौली प्याऊ निवासी अनुष्का चौधरी के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुला लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों दिल्ली स्थित एक निजी बैंक की शाखा में नौकरी करते हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल युवक और युवती से स्वास्थ्य में सुधार होने पर ही पूछताछ की जाएगी। युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि हादसे की जांच थाना पुलिस कर रही है। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।