{"_id":"68cc77a70bd928d46d0f4429","slug":"a-year-later-a-report-was-filed-on-the-complaint-of-a-female-head-constable-na-news-c-72-1-smrt1021-140831-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: महिला हेड कांस्टेबल की शिकायत पर एक साल बाद हुई रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: महिला हेड कांस्टेबल की शिकायत पर एक साल बाद हुई रिपोर्ट
विज्ञापन

विज्ञापन
मेरठ। शहर के एक थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल का बाइक सवार ने पीछा किया। आरोपी ने मोबाइल से सिपाही का फोटो भी खींची। कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की। तब एक साल बाद रिपोर्ट दर्ज हुई।
महिला हेड कांस्टेबल ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कुछ माह से संदिग्ध व्यक्ति उनका पीछा कर रहे हैं। दो सितंबर 2024 को काले शीशे का हेलमेट लगाए बाइक सवार युवक ने बच्चा पार्क से उनका पीछा किया। रास्ते में बाइक आगे लगाकर मोबाइल से उनकी फोटो खीचीं। आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने तेज गति से बाइक दौड़ा दी। कुछ दूर पर ट्रैफिक के कारण आरोपी को बाइक रोकनी पड़ी तो पीड़िता ने उसे पकड़ लिया। वह आरोपी को नौचंदी थाने ले गई। पूछताछ में उसने अपना नाम ढबाई नगर निवासी शादाब और एक एडवरटाइज एजेंसी का कर्मचारी बताया। उसने होर्डिंग की फोटो खींचने की बात कही। जबकि आरोपी के मोबाइल में पीड़िता का फोटो मिला।
उनका पैतृक भूमि का विवाद चल रहा है। इसके चलते भी उनका पीछा किया जा रहा है। आरोप है शादाब उन्हीं भूमाफिया से मिला हुआ है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

महिला हेड कांस्टेबल ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कुछ माह से संदिग्ध व्यक्ति उनका पीछा कर रहे हैं। दो सितंबर 2024 को काले शीशे का हेलमेट लगाए बाइक सवार युवक ने बच्चा पार्क से उनका पीछा किया। रास्ते में बाइक आगे लगाकर मोबाइल से उनकी फोटो खीचीं। आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने तेज गति से बाइक दौड़ा दी। कुछ दूर पर ट्रैफिक के कारण आरोपी को बाइक रोकनी पड़ी तो पीड़िता ने उसे पकड़ लिया। वह आरोपी को नौचंदी थाने ले गई। पूछताछ में उसने अपना नाम ढबाई नगर निवासी शादाब और एक एडवरटाइज एजेंसी का कर्मचारी बताया। उसने होर्डिंग की फोटो खींचने की बात कही। जबकि आरोपी के मोबाइल में पीड़िता का फोटो मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका पैतृक भूमि का विवाद चल रहा है। इसके चलते भी उनका पीछा किया जा रहा है। आरोप है शादाब उन्हीं भूमाफिया से मिला हुआ है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।