{"_id":"68cc78623f27bb536305d547","slug":"second-case-filed-in-connection-with-sending-youth-to-dubai-with-banned-drugs-na-news-c-72-1-smrt1021-140826-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: प्रतिबंधित दवा के साथ युवक को दुबई भेजने के मामले में दूसरा मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: प्रतिबंधित दवा के साथ युवक को दुबई भेजने के मामले में दूसरा मुकदमा दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
मेरठ। नौकरी का झांसा देकर युवक को प्रतिबंधित दवा के साथ दुबई भेजने के मामले में अब लिसाड़ी गेट थाने में रुहासा गांव निवासी शहजाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उनके पुत्र साहिब को चार लोगों ने फंसाया है। दुबई में एयरपोर्ट पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हो चुका है।
दौराला क्षेत्र के रुहासा गांव निवासी शहजाद अहमद ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पुत्र साहिब को लिसाड़ीगेट के पिल्लोखड़ी पुल के रहने वाले फैसल, शाहजेब, शफाअत उर्फ राजा और दिल्ली निवासी आलम ने दुबई में नौकरी का झांसा दिया था। उससे कुछ रुपये लेकर घर से बुलाकर ले गए और 27 अगस्त को दुबई भेज दिया। आरोपियों ने कुछ दवाइयों के पैकेट यह कहकर दिए कि ये तुम्हें दुबई जाकर उस युवक को देने हैं, जो तुम्हारी नौकरी लगवाएगा और एयरपोर्ट पर लेने आएगा। साहिब को दुबई एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप लगाया कि कि वह दुबई में प्रतिबंधित दवाई भारत से लेकर आया है। पुत्र की गिरफ्तारी की सूचना शहजाद को मिली तो उन्होंने फैसल और उसके साथियों को इस बारे में बताया। आरोपी उन्हें टालते रहे। शक होने पर जानकारी की तो पता चला कि आरोपियों ने एक सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के शकील को भी इसी तरह नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रतिबंधित दवाई के साथ दुबई भेजा था। वह भी दुबई में गिरफ्तार हो गया। आरोप है कि पुत्र के बारे में पूछने पर फैसल और उसके साथियों ने कहा कि उनका यही धंधा है। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनके पुत्र समेत कई अन्य लोगों को इसी तरह नौकरी का झांसा देकर फंसाया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-- -- -
शकील की मां ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
सराय बहलीम निवासी मिराज ने 10 सितंबर को थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उनके पुत्र शकील को आरोपियों ने इसी तरह फंसाकर दुबई भेजा था। आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली पुलिस भी आरोपियों को तलाश कर रही है।

दौराला क्षेत्र के रुहासा गांव निवासी शहजाद अहमद ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पुत्र साहिब को लिसाड़ीगेट के पिल्लोखड़ी पुल के रहने वाले फैसल, शाहजेब, शफाअत उर्फ राजा और दिल्ली निवासी आलम ने दुबई में नौकरी का झांसा दिया था। उससे कुछ रुपये लेकर घर से बुलाकर ले गए और 27 अगस्त को दुबई भेज दिया। आरोपियों ने कुछ दवाइयों के पैकेट यह कहकर दिए कि ये तुम्हें दुबई जाकर उस युवक को देने हैं, जो तुम्हारी नौकरी लगवाएगा और एयरपोर्ट पर लेने आएगा। साहिब को दुबई एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप लगाया कि कि वह दुबई में प्रतिबंधित दवाई भारत से लेकर आया है। पुत्र की गिरफ्तारी की सूचना शहजाद को मिली तो उन्होंने फैसल और उसके साथियों को इस बारे में बताया। आरोपी उन्हें टालते रहे। शक होने पर जानकारी की तो पता चला कि आरोपियों ने एक सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के शकील को भी इसी तरह नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रतिबंधित दवाई के साथ दुबई भेजा था। वह भी दुबई में गिरफ्तार हो गया। आरोप है कि पुत्र के बारे में पूछने पर फैसल और उसके साथियों ने कहा कि उनका यही धंधा है। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनके पुत्र समेत कई अन्य लोगों को इसी तरह नौकरी का झांसा देकर फंसाया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शकील की मां ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
सराय बहलीम निवासी मिराज ने 10 सितंबर को थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उनके पुत्र शकील को आरोपियों ने इसी तरह फंसाकर दुबई भेजा था। आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली पुलिस भी आरोपियों को तलाश कर रही है।