{"_id":"6020f4e18ebc3e74af5c3163","slug":"all-rafale-will-be-included-in-the-air-force-in-2022-rajnath-singh-noida-news-noi5643893124","type":"story","status":"publish","title_hn":"2022 तक वायु सेना में शामिल होंगे सभी राफेल: राजनाथ सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
2022 तक वायु सेना में शामिल होंगे सभी राफेल: राजनाथ सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन
2022 तक वायु सेना में शामिल होंगे सभी राफेल: राजनाथ सिंह
- राज्यसभा में बोले रक्षा मंत्री, सेना के पास 11 राफेल, मार्च में छह और आएंगे
--------
एजेंसी
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि सभी स्वीकृत राफेल लड़ाकू विमान अप्रैल 2022 तक भारतीय वायु सेना में शामिल होंग। रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अब तक के 11 राफेल विमान देश में आ चुके हैं और मार्च तक 17 और भारत के धरती पर आ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने अब पाकिस्तान की हरकतों को सीमा तक ही सीमित कर दिया है। जिस प्रकार की कार्रवाई हमारी सेना के द्वारा की जाती है उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है। संतनु सेन द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हम स्वदेशीकरण पर जोर दे रहे हैं और 101 ऐसे आइटम्स है जो अब विदेशों से आयात नहीं किए जाएंगे बल्कि इसका निर्माण भारतीयों के द्वारा ही भारत में किए जाएंगे। भारतीय वायुसेना के पास वर्तमान में 11 राफेल लड़ाकू विमान हैं। भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि फ्रांस से बिना रुके लगातार उड़ान भरते हुए 3 राफेल लड़ाकू विमान 27 जनवरी की रात को भारत पहुंचे थे। इन 3 जेट विमानों के साथ अब तक आठ राफेल विमानों को बेड़े में शामिल कर लिया गया है। यह राफेल विमानों का तीसरा बैच था। फ्रांस के इस्ट्रेट्स एयर बेस से उड़ान भरने के बाद सात हजार किमी से अधिक की यात्रा कर ये विमान भारत पहुंचे थे और उड़ान के दौरान रास्ते में ही इनमें ईंधन भरा गया था। रक्षा मंत्री ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सांसद डॉक्टर
Trending Videos
- राज्यसभा में बोले रक्षा मंत्री, सेना के पास 11 राफेल, मार्च में छह और आएंगे
--------
एजेंसी
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि सभी स्वीकृत राफेल लड़ाकू विमान अप्रैल 2022 तक भारतीय वायु सेना में शामिल होंग। रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अब तक के 11 राफेल विमान देश में आ चुके हैं और मार्च तक 17 और भारत के धरती पर आ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने अब पाकिस्तान की हरकतों को सीमा तक ही सीमित कर दिया है। जिस प्रकार की कार्रवाई हमारी सेना के द्वारा की जाती है उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है। संतनु सेन द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हम स्वदेशीकरण पर जोर दे रहे हैं और 101 ऐसे आइटम्स है जो अब विदेशों से आयात नहीं किए जाएंगे बल्कि इसका निर्माण भारतीयों के द्वारा ही भारत में किए जाएंगे। भारतीय वायुसेना के पास वर्तमान में 11 राफेल लड़ाकू विमान हैं। भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि फ्रांस से बिना रुके लगातार उड़ान भरते हुए 3 राफेल लड़ाकू विमान 27 जनवरी की रात को भारत पहुंचे थे। इन 3 जेट विमानों के साथ अब तक आठ राफेल विमानों को बेड़े में शामिल कर लिया गया है। यह राफेल विमानों का तीसरा बैच था। फ्रांस के इस्ट्रेट्स एयर बेस से उड़ान भरने के बाद सात हजार किमी से अधिक की यात्रा कर ये विमान भारत पहुंचे थे और उड़ान के दौरान रास्ते में ही इनमें ईंधन भरा गया था। रक्षा मंत्री ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सांसद डॉक्टर
विज्ञापन
विज्ञापन