Nikki Murder Case: 'निक्की की हत्या एक साजिश', पीड़ित वकील ने कोर्ट में कहा; पति विपिन समेत सभी की जमानत खारिज
ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की जलाकर हत्या के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने चारों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी। पीड़ित पक्ष के वकील ने कहा कि यह हत्या एक साजिश के तहत की गई। दोषियों को सजा दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।

विस्तार

आरोपी पक्ष के अधिवक्ता अमित भाटी बोड़ाकी की ओर से मंगलवार को सभी चारों आरोपियों की तरफ से अदालत में जमानत याचिका लगाई गई थी। जमानत पर सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष के अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि आरोपी निर्दोष है। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। उन्हें झूठा फंसाया गया है। इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। वहीं अभियोजन अधिकारी की ओर से जमानत का विरोध किया गया।
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। समाज में जो घिनौना कृत्य आरोपियों द्वारा किया है। इसलिए आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए आगे भी कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में निक्की बोलने की हालत में नहीं थी। जो भी बयान अस्पताल में दिया गया वह ससुराल वालों ने ही दिया है। जब निक्की को अस्पताल ले जाया गया था वह बोलने की हालत में नहीं थी। वह बेहोशी की हालत में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। एक षडयंत्र के तहत निक्की की हत्या की गई है। दोषियों को सजा दिलाने के लिए पैरवी करेंगे। यह कहना कि आरोपी घर के बाहर थे यह भी षडयंत्र का हिस्सा है। षडयंत्र को पूरा बेनकाब करने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: आरटीई: 800 से अधिक बच्चों को अब तक नहीं मिला स्कूलों में दाखिला... सिस्टम से हारे अभिभावक, जा रहे दूसरे स्कूल