सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Daughter-son-in-law killed elderly mother for insurance money

बीमे की रकम के लिए बेटी-दामाद ने बुजुर्ग मां को मार डाला

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 15 Apr 2022 11:42 PM IST
विज्ञापन
Daughter-son-in-law killed elderly mother for insurance money
वीरमा की फाइल फोटो। संवाद - फोटो : Grnoida
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा/दनकौर। चपरगढ़ गांव के झाझर में बृहस्पतिवार रात बीमे के 15 लाख रुपये हड़पने के लिए बुजुर्ग मां की हत्या करने का मामला सामने आया है। बेटे का आरोप है कि बहन व जीजा ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए रसोई में शव डाला और गैस सिलिंडर का पाइप निकालकर आग लगाकर फरार हो गए। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर बहन-जीजा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज तलाश शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
Trending Videos

पुलिस के अनुसार, दनकौर कोतवाली क्षेत्र में चपरगढ़ गांव निवासी वीरमा (60) कई साल से झाझर रोड पर बेटे विपिन, बहू व दो पोतों के साथ रह रही थीं। वीरमा की दो बेटियों का विवाह हो चुका है। एक साल से बेटा व बहू दिल्ली रहने लगे थे, जबकि पोते ऋषभ व आरंभ दादी के साथ ही रहते थे। वीरमा ने करीब 16 कमरों को किराये पर दिया हुआ है। बृहस्पतिवार रात वीरमा एक कमरे में पोतों के साथ सो रहीं थीं। शुक्रवार सुबह किराएदार शशि रसोई से पानी लेने गई तो रसोई का बाहर से दरवाजा बंद था और वीरमा जली हुई अवस्था में पड़ी थीं। शशि का शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। वीरमा के बेटे विपिन ने बड़ी बहन मीनू पर मां की हत्या कर जलाने का आरोप लगाया। मीनू की दनकौर के ही हतेवा गांव में ससुराल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बेटे का आरोप है कि पिता की मृत्यु के बाद बीमे के 14 लाख रुपये वीरमा को मिले थे। उन्होंने पैसे विपिन को दे दिए थे। इसका मीनू ने कड़ा विरोध कर कई दिन तक नाराजगी जताई थी। कुछ माह पहले मीनू ने मां का भी 15 लाख रुपये का बीमा करा दिया था। इस 15 लाख रुपये को हड़पने के लिए ही मीनू और जीजा महावीर ने मां की हत्या कर हादसे का रुप देने के लिए रसोई में बंद कर आग लगा दी।
वीरमा को हो चुका था आभास
विपिन ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार रात वह दिल्ली में था। रात लगभग नौ बजे मां वीरमा ने उसे कॉल कर कहा था कि मीनू उसे मार सकती है। जल्दी घर आकर मीनू के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दो।
एक चूक से नाकाम हुई हादसा दर्शाने की साजिश
रिश्ते को कलंकित कर मां की हत्या को हादसा दर्शाने की साजिश आरोपी दंपती की एक चूक से नाकाम हो गई। दंपती रसोई में आग लगाने के बाद बाहर से कुंडी लगाकर फरार हुए थे। आरोपियों ने गैस का पाइप निकालकर आग लगाई थी। पाइप का मुंह वीरमा के मुंह की ओर किया था। इससे मुंह व नीचे का हिस्सा जल गया था। इसके बाद आरोपियों ने रेगुलेटर बंद कर दिया। रसोई की कुंडी बाहर से लगी देखकर पुलिस को स्पष्ट हो गया कि वीरमा की हत्या की गई है।
पुलिस के मुताबिक, आशंका है कि वीरमा की गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने रसोई में बैठा दिया। इसके बाद चप्पल भी पहनाई। आरोपियों ने गैस के चूल्हे पर बर्तन आदि रखकर यह भी दर्शाने का प्रयास किया, जैसे वह चाय आदि बना रही हो और आग लगने से हादसा हो गया। इसके बाद गैस का पाइप निकालकर आग लगा दी। घटना के समय दोनों पोते सो रहे थे। सुबह जागने पर वह यह कहकर रोने लगे की बी कहां चली गई। दोनों बच्चे दादी को बी कहते हैं।
साजिश रचकर कराया था बीमा
पुलिस के अनुसार, आशंका है कि बेटी-दामाद ने कई माह पहले हत्या की साजिश रच ली थी। इस कारण मीनू ने मां का बीमा कराया और खुद को उत्तराधिकारी भी बनाया था, ताकि असमय मृत्यु पर पैसा मिल सके। वहीं, विपिन को पिता के बीमा की रकम मिलने के बाद मीनू ने भाभी पर भी तेजाब फेंकने की धमकी दी थी।
पुलिस ने की कॉल, नहीं पहुंची बेटी
एक सिपाही से मीनू के मोबाइल पर कॉल करकर मां की मौत की सूचना दी। मीनू को बताया गया कि मां की रसोई में काम करते समय जलने से मौत हो गई है। इसके बावजूद मीनू मां को देखने नहीं पहुंची।
-----
बेटे की शिकायत पर बहन-जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है। जांच में मां का बीमा क्लेम हड़पने और पिता का बीमा क्लेम भाई को देने के विवाद में आरोपी दंपती के वारदात अंजाम देने की बात सामने आई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अमित कुमार, डीसीपी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed