{"_id":"65af7a5ef92555febf037ed7","slug":"fear-of-a-major-incident-in-noida-lawrence-gang-is-close-to-ravi-kana-suraj-murder-can-be-avenged-2024-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गैंगवार: नोएडा में बड़ी वारदात की आशंका, लॉरेंस गैंग की रवि काना से करीबी; सूरज के कत्ल का लिया जाएगा बदला!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गैंगवार: नोएडा में बड़ी वारदात की आशंका, लॉरेंस गैंग की रवि काना से करीबी; सूरज के कत्ल का लिया जाएगा बदला!
सुशांत समदर्शी, अमर उजाला, नोएडा
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 23 Jan 2024 02:38 PM IST
सार
नोएडा में बड़ी वारदात की आशंका है। रवि काना की लॉरेंस गिरोह से नजदीकी है। गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज की हत्या का बदला लिया जा सकता है।
विज्ञापन
major incident in Noida
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्क्रैप माफिया रवि काना पर शिकंजा कसने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर एयर इंडिया के क्रू सदस्य की दिनदहाड़े हत्या कर एक तीर से दो निशाना साधने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रवि काना की लॉरेंस गिरोह से नजदीकी है। लॉरेंस गिरोह को अपने खासमखास कपिल मान के विरोधी प्रवेश मान से बदला भी लेना था।
गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज की हत्या कर लॉरेंस गिरोह ने गैंगस्टर कपिल मान के लिए बदला ले लिया। वहीं नोएडा में इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम देकर नोएडा पुलिस को परेशान कर दिया। वारदात का असर रवि काना की गिरफ्तारी से लेकर उस पर चल रही अन्य कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा है। नोएडा पुलिस सूरज मान की हत्या के मामले में इस एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, रवि काना के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से बेहतर रिश्ते हैं। काना गिरोह की आर्थिक मदद करता है। बताया जा रहा है कि रवि काना पर पुलिस की सख्ती से लॉरेंस गैंग को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बाद ही कपिल मान व प्रवेश के बीच गैंगवार को जोडक़र नोएडा में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया।
अहम है कि प्रवेश मान का भाई सूरज करीब दो साल से नोएडा में रह रहा था। हाल में कपिल व प्रवेश गैंग के बीच कुछ ऐसा बड़ा भी नहीं हुआ कि अचानक कपिल गैंग की तरफ से सूरज की हत्या की गई। पुलिस की टीम गैंगवार के साथ इन पहलुओं की भी जांच कर रही है।
Trending Videos
गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज की हत्या कर लॉरेंस गिरोह ने गैंगस्टर कपिल मान के लिए बदला ले लिया। वहीं नोएडा में इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम देकर नोएडा पुलिस को परेशान कर दिया। वारदात का असर रवि काना की गिरफ्तारी से लेकर उस पर चल रही अन्य कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा है। नोएडा पुलिस सूरज मान की हत्या के मामले में इस एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, रवि काना के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से बेहतर रिश्ते हैं। काना गिरोह की आर्थिक मदद करता है। बताया जा रहा है कि रवि काना पर पुलिस की सख्ती से लॉरेंस गैंग को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बाद ही कपिल मान व प्रवेश के बीच गैंगवार को जोडक़र नोएडा में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया।
अहम है कि प्रवेश मान का भाई सूरज करीब दो साल से नोएडा में रह रहा था। हाल में कपिल व प्रवेश गैंग के बीच कुछ ऐसा बड़ा भी नहीं हुआ कि अचानक कपिल गैंग की तरफ से सूरज की हत्या की गई। पुलिस की टीम गैंगवार के साथ इन पहलुओं की भी जांच कर रही है।
गैंग के बदमाश पुलिस के रडार पर
सेक्टर-104 में हुए हत्याकांड के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश नोएडा पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस की टीम गिरोह से जुड़े गुर्गों की जानकारी इकट्ठा कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि स्क्रैप माफिया रवि काना से दोस्ती के बाद लॉरेंस गैंग के गुर्गों का नोएडा में भी कहीं न कहीं छिपने का ठिकाना रहा होगा। इसके पीछे कई और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
गिरफ्तार शूटरों की कराई जाएगी तस्दीक
सूरज की हत्या के आरोप में दिल्ली से पकड़े गए दोनों शूटर बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। नोएडा पुलिस इन शूटरों की तस्दीक करेगी। पुलिस के पास हत्याकांड स जुड़े इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों शूटरों को तस्दीक की जाएगी। डीसीपी हरीश चंदर के मुताबिक दिल्ली में दो शूटरों के पकड़े जाने की सूचना मिली है।
इसके आधार पर पुलिस की टीम दिल्ली जाकर तस्दीक करेगी। वहीं इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग का नाम पहले दिन ही आ गया था। कारण सूरज मान के गैंगस्टर भाई प्रवेश मान की उसके ही खेड़ा खुर्द गांव निवासी कपिल मान से दुश्मनी चल रही है। दोनों तरफ की पांच हत्याएं हो चुकी हैं।