सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Fear of a major incident in Noida Lawrence gang is close to Ravi Kana Suraj murder can be avenged

गैंगवार: नोएडा में बड़ी वारदात की आशंका, लॉरेंस गैंग की रवि काना से करीबी; सूरज के कत्ल का लिया जाएगा बदला!

सुशांत समदर्शी, अमर उजाला, नोएडा Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 23 Jan 2024 02:38 PM IST
सार

नोएडा में बड़ी वारदात की आशंका है। रवि काना की लॉरेंस गिरोह से नजदीकी है। गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज की हत्या का बदला लिया जा सकता है। 

विज्ञापन
Fear of a major incident in Noida Lawrence gang is close to Ravi Kana Suraj murder can be avenged
major incident in Noida - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्क्रैप माफिया रवि काना पर शिकंजा कसने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर एयर इंडिया के क्रू सदस्य की दिनदहाड़े हत्या कर एक तीर से दो निशाना साधने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रवि काना की लॉरेंस गिरोह से नजदीकी है। लॉरेंस गिरोह को अपने खासमखास कपिल मान के विरोधी प्रवेश मान से बदला भी लेना था। 
Trending Videos


गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज की हत्या कर लॉरेंस गिरोह ने गैंगस्टर कपिल मान के लिए बदला ले लिया। वहीं नोएडा में इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम देकर नोएडा पुलिस को परेशान कर दिया। वारदात का असर रवि काना की गिरफ्तारी से लेकर उस पर चल रही अन्य कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा है। नोएडा पुलिस सूरज मान की हत्या के मामले में इस एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस के मुताबिक, रवि काना के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से बेहतर रिश्ते हैं। काना गिरोह की आर्थिक मदद करता है। बताया जा रहा है कि रवि काना पर पुलिस की सख्ती से लॉरेंस गैंग को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बाद ही कपिल मान व प्रवेश के बीच गैंगवार को जोडक़र नोएडा में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया। 

अहम है कि प्रवेश मान का भाई सूरज करीब दो साल से नोएडा में रह रहा था। हाल में कपिल व प्रवेश गैंग के बीच कुछ ऐसा बड़ा भी नहीं हुआ कि अचानक कपिल गैंग की तरफ से सूरज की हत्या की गई। पुलिस की टीम गैंगवार के साथ इन पहलुओं की भी जांच कर रही है। 

गैंग के बदमाश पुलिस के रडार पर

सेक्टर-104 में हुए हत्याकांड के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश नोएडा पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस की टीम गिरोह से जुड़े गुर्गों की जानकारी इकट्ठा कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि स्क्रैप माफिया रवि काना से दोस्ती के बाद लॉरेंस गैंग के गुर्गों का नोएडा में भी कहीं न कहीं छिपने का ठिकाना रहा होगा। इसके पीछे कई और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। 

गिरफ्तार शूटरों की कराई जाएगी तस्दीक 

सूरज की हत्या के आरोप में दिल्ली से पकड़े गए दोनों शूटर बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। नोएडा पुलिस इन शूटरों की तस्दीक करेगी। पुलिस के पास हत्याकांड स जुड़े इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों शूटरों को तस्दीक की जाएगी। डीसीपी हरीश चंदर के मुताबिक दिल्ली में दो शूटरों के पकड़े जाने की सूचना मिली है।

इसके आधार पर पुलिस की टीम दिल्ली जाकर तस्दीक करेगी। वहीं इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग का नाम पहले दिन ही आ गया था। कारण सूरज मान के गैंगस्टर भाई प्रवेश मान की उसके ही खेड़ा खुर्द गांव निवासी कपिल मान से दुश्मनी चल रही है। दोनों तरफ की पांच हत्याएं हो चुकी हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed