{"_id":"6928bb3956d2c4b3d3099e0e","slug":"get-the-pending-files-of-kcc-fisheries-resolved-cdo-na-news-c-120-1-lkh1036-162108-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"केसीसी फिशरीज की लंबित फाइलों का कराएं निस्तारण : सीडीओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
केसीसी फिशरीज की लंबित फाइलों का कराएं निस्तारण : सीडीओ
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड की ओर से जिले में केसीसी फिशरीज के आवेदनों की संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
सीडीओ ने मत्स्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले में केसीसी फिशरीज की सभी लंबित फाइलों का तत्काल निस्तारण कराएं। डीडीएम नाबार्ड ने प्रसून बताया कि नाबार्ड से जिला सहकारी बैंक के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मत्स्य विभाग एवं सभी प्रमुख बैंकों के शिविर लगाए जाएंगे।
प्रत्येक शिविर से मत्स्य पालन के कम से कम 100 आवेदन स्वीकृत होंगे। बैठक में एलडीएम अशोक कुमार गुप्ता, फिशरीज़ इंस्पेक्टर निखिल त्रिपाठी, जिला सहकारी बैंक के जीएम सुधांशु चौधरी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सीडीओ ने मत्स्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले में केसीसी फिशरीज की सभी लंबित फाइलों का तत्काल निस्तारण कराएं। डीडीएम नाबार्ड ने प्रसून बताया कि नाबार्ड से जिला सहकारी बैंक के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मत्स्य विभाग एवं सभी प्रमुख बैंकों के शिविर लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्येक शिविर से मत्स्य पालन के कम से कम 100 आवेदन स्वीकृत होंगे। बैठक में एलडीएम अशोक कुमार गुप्ता, फिशरीज़ इंस्पेक्टर निखिल त्रिपाठी, जिला सहकारी बैंक के जीएम सुधांशु चौधरी आदि मौजूद रहे।