सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Nikki death case Vipin's uncle wrote a letter to police commissioner regarding mobile location investigation

निक्की हत्याकांड: मोबाइल लोकेशन से उजागर होगा सच! विपिन के चाचा ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर की ये मांग

अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा Published by: विजय पुंडीर Updated Sat, 06 Sep 2025 06:33 PM IST
सार

सिरसा गांव के ब्रहम सिंह का कहना है कि रोहित की पत्नी कंचन और विपिन की पत्नी निक्की घर के भीतर ही कंचन मेकओवर्स नाम से ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। दोनों बहुएं सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं। इंस्टाग्राम पर मेकअप से जुड़ी रील्स डालती रहती थीं। परिवार ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है। घर के पुरुष सदस्य बहुओं के जीन्स-शर्ट पहनने और रील बनाने का विरोध करते थे। इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होते रहते थे।

विज्ञापन
Nikki death case Vipin's uncle wrote a letter to police commissioner regarding mobile location investigation
निक्की की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में विवाहिता की जलाकर हत्या के मामले में आरोपी विपिन के चाचा ने शनिवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में जांच के लिए पत्र सौंपा है। आरोपी के परिजन ने मांग की है कि मामले की सही जांच के लिए सिरसा टोल प्लाजा और फोर्टिस अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित की जाए। आरोपियों, मृतका, उसकी बहन कंचन के मोबाइल की गूगल लोकेशन टाइमलाइन को जांच में शामिल किया जाए।

Trending Videos

सिरसा गांव के ब्रहम सिंह का कहना है कि रोहित की पत्नी कंचन और विपिन की पत्नी निक्की घर के भीतर ही कंचन मेकओवर्स नाम से ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। दोनों बहुएं सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं। इंस्टाग्राम पर मेकअप से जुड़ी रील्स डालती रहती थीं। परिवार ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है। घर के पुरुष सदस्य बहुओं के जीन्स-शर्ट पहनने और रील बनाने का विरोध करते थे। इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होते रहते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस साल फरवरी-2025 में निक्की-विपिन के बीच बहस धक्का-मुक्की और मारपीट हुई थी। उस समय मृतका की सास दया ने हस्तक्षेप कर विवाद शांत कराया था। कंचन ने उस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था। उसके बाद नाराज होकर निक्की और कंचन दोनों मायके चली गईं थी। लेकिन मार्च 2025 में होली के बाद पंचायत बैठी और तय हुआ कि यदि ससुराल पक्ष नहीं चाहता तो बहुएं पार्लर और रील्स का काम नहीं करेंगी। समझौते के बाद बहुएं घर लौट आईं और पार्लर बंद कर दिया गया था। घटना से एक सप्ताह पहले बड़ी बहू कंचन ने ससुर सत्वीर से दोबारा पार्लर खोलने की अनुमति मांगी थी। लेकिन सत्वीर ने साफ मना कर दिया था और कहा कि यदि पैसों की जरूरत हो तो वह खर्चा देंगे, लेकिन पार्लर नहीं चलेगा।

कंचन को बुखार होने पर डॉक्टर से दिलाई थी दवा
ब्रहम सिंह का आरोप है कि 21 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे से घर में बिजली नहीं थी। सत्वीर शाम 4 बजे गाजियाबाद से एक रिश्तेदारी से लौटकर घर आए थे। कंचन को बुखार होने की शिकायत पर गांव के डॉक्टर को घर बुलाकर दवा दिलवाई थी। बच्चे दुकान के आसपास खेल रहे थे। शाम पांच बजे तक परिवारजन दुकान पर थे। इस दौरान घर के सामने लगे सीसीटीवी में 5:30 से 5:45 बजे तक की गतिविधियां रिकॉर्ड हैं। फुटेज में दया को दूध लेने जाते और लौटते देखा जा सकता है। फिर 5:39 से 5:45 बजे तक सत्वीर, दया, विपिन और बच्चे दुकान पर मौजूद दिखे। अचानक 5:45 बजे विपिन और दया दुकान के अंदर भागते दिखे और उसके कुछ ही मिनट बाद 5:52 बजे निक्की को गाड़ी में ले जाते हुए फुटेज में देखा गया। घटना के समय बड़ा विपिन का भाई रोहित घर पर नहीं था। वह सुबह 9 बजे से सिरसा टोल पर ड्यूटी पर था और टोल प्लाजा के ट्रांसपोर्ट ठेकेदार की बोलेरो गाड़ी चला रहा था। शाम करीब 5 बजे वह टोल मैनेजर आलोक कुमार को गौर अतुल्यम ओमीक्रॉन ग्रेटर नोएडा लेकर गया था। मगर घटना की सूचना मिलने के बाद रोहित मैनेजर को उतारकर सीधे घर आया और फिर फोर्टिस अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल के सीसीटीवी में भी उसकी मौजूदगी रिकॉर्ड होगी।

आरोपी के परिजन बोले मोबाइल लोकेशन से उजागर होगा सच
आरोपी के अधिवक्ता अमित भाटी बोड़ाकी ने बताया कि पुलिस आयुक्त, डीसीपी ग्रेटर नोएडा, कासना थानाध्यक्ष, विवेचक के संबंधित कार्यालय और डाक के माध्यम से भेजा गया है। मृतका निक्की, कंचन और आरोपी विपिन, उसके भाई रोहित, आरोपी के पिता सत्वीर के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। मांग की है कि गूगल टाइमलाइन के आधार पर सभी की लोकेशन जांची जाए। जिससे घटना के समय कौन कहां था यह स्पष्ट हो सके। सत्वीर, रोहित और विपिन के मोबाइल फोन उनके पास सुरक्षित हैं। वह जांच अधिकारी को सौंपने के लिए तैयार हैं। वहीं कंचन और मृतका निक्की का मोबाइल फिलहाल कंचन के पास है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed