{"_id":"68b6f9387e51b5858d0ed8a4","slug":"nikki-murder-case-grnoida-news-c-23-1-lko1064-73755-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: तेरहवीं पर हवन यज्ञ कर दो मिनट का किया मौन धारण, निक्की को न्याय दिलाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: तेरहवीं पर हवन यज्ञ कर दो मिनट का किया मौन धारण, निक्की को न्याय दिलाने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
तेरहवीं पर हवन यज्ञ कर दो मिनट का किया मौन धारण, निक्की को न्याय दिलाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। रुपवास गांव में निक्की हत्याकांड के मामले में मंगलवार को हवन कर तेरहवीं की गई। परिजन एवं ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। परिजन व ग्रामीण आग में जलाकर निर्मम हत्या किए जाने को लेकर शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार को लेकर मांग की है।
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में करीब डेढ़ सप्ताह पहले निक्की की जलकर माैत हो गई थी। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निक्की के पिता भिखारी सिंह एवं ग्रामीणों का कहना है कि दहेज के दानवों ने निक्की को जलाकर मार दिया। दहेज में 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने के चलते निक्की की हत्या की गई है। जबकि निक्की ब्यूटी पार्लर का काम कर परिवार का पालन पोषण कर रही थी। करीब एक साल से निक्की के साथ कई बार मारपीट कर प्रताड़ित किया गया था। निक्की के पिता व परिजन बार-बार समझा बुझाकर निक्की को शांत कर देते थे। घटना से 4 दिन पहले निक्की के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर पिता सिरसा गांव गए थे। पिता नम आंखों से कह रहे थे कि अगर पता होता तो हम निक्की को साथ ले आते।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। रुपवास गांव में निक्की हत्याकांड के मामले में मंगलवार को हवन कर तेरहवीं की गई। परिजन एवं ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। परिजन व ग्रामीण आग में जलाकर निर्मम हत्या किए जाने को लेकर शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार को लेकर मांग की है।
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में करीब डेढ़ सप्ताह पहले निक्की की जलकर माैत हो गई थी। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निक्की के पिता भिखारी सिंह एवं ग्रामीणों का कहना है कि दहेज के दानवों ने निक्की को जलाकर मार दिया। दहेज में 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने के चलते निक्की की हत्या की गई है। जबकि निक्की ब्यूटी पार्लर का काम कर परिवार का पालन पोषण कर रही थी। करीब एक साल से निक्की के साथ कई बार मारपीट कर प्रताड़ित किया गया था। निक्की के पिता व परिजन बार-बार समझा बुझाकर निक्की को शांत कर देते थे। घटना से 4 दिन पहले निक्की के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर पिता सिरसा गांव गए थे। पिता नम आंखों से कह रहे थे कि अगर पता होता तो हम निक्की को साथ ले आते।
विज्ञापन
विज्ञापन