{"_id":"68b73c5bab4461bed80218d4","slug":"nikki-murder-case-grnoida-news-c-23-1-lko1064-73808-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"निक्की हत्याकांड:::: महिला आयोग को पुलिस ने भेजी अब तक की कार्रवाई रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निक्की हत्याकांड:::: महिला आयोग को पुलिस ने भेजी अब तक की कार्रवाई रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
(निक्की हत्याकांड)
फोटो
-सिरसा गांव में विवाहिता की जलाकर हत्या का मामला
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। सिरसा गांव में विवाहिता निक्की की हत्या के मामले में जांच कर रही कासना कोतवाली पुलिस ने अभी तक की कार्रवाई की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को भेज दी है। इसमें आरोपी विपिन की मुठभेड़ में गिरफ्तारी के अलावा आरोपी ससुर, सास व जेठ की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज के साथ अब तक की विवेचना में मिले साक्ष्यों का जिक्र किया गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने रिपोर्ट प्राप्त होने की बात कही है।
ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया था। आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लेटर भेजकर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिनों के अंदर मामले की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा था। महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लेटर भेजकर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कानून प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित करने के लिए कोर्ट में अर्जी देंगे आरोपी के परिजन
आरोपी विपिन के परिजन की ओर से सिरसा टोल प्लाजा की फुटेज को सुरक्षित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। आरोपी विपिन के अधिवक्ता मनोज भाटी का कहना है कि अभी पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस की जांच पर अभी पूरा ध्यान केंद्रित है। जैसा कि मेमो में लिखा है कि सिलेंडर फटने से हादसा हुआ। इसलिए मामला हत्या का नहीं बनता है। निक्की ने खुद ही मृत्यु से पूर्व यह बयान दिए थे। मामले में पुलिस भी सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।
पुलिस की ओर से केस डायरी के साथ ही रिमांड के दौरान बनाए गए जरूरी कागज कोर्ट में आने के बाद जमानत अर्जी दाखिल कर दी जाएगी। विपिन का भाई रोहित घटना के वक्त सिरसा टोल पर ड्यूटी पर था। इसलिए टोल प्लाजा की फुटेज को सुरक्षित रखने के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी। क्योंकि, ज्यादातर जगह पर एक माह बाद फुटेज को डिलीट कर हटा दिया जाता है। इस मामले में निक्की, उसकी बहन के मोबाइल से मिली साक्ष्य काफी अहम है। अभी विपिन और उसके घरवाले जेल में हैं। जो भी सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आ रहे हैं। उनकी एफएसएल में जांच कराने की मांग की जाएगी।
Trending Videos
फोटो
-सिरसा गांव में विवाहिता की जलाकर हत्या का मामला
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। सिरसा गांव में विवाहिता निक्की की हत्या के मामले में जांच कर रही कासना कोतवाली पुलिस ने अभी तक की कार्रवाई की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को भेज दी है। इसमें आरोपी विपिन की मुठभेड़ में गिरफ्तारी के अलावा आरोपी ससुर, सास व जेठ की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज के साथ अब तक की विवेचना में मिले साक्ष्यों का जिक्र किया गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने रिपोर्ट प्राप्त होने की बात कही है।
ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया था। आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लेटर भेजकर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिनों के अंदर मामले की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा था। महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लेटर भेजकर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कानून प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित करने के लिए कोर्ट में अर्जी देंगे आरोपी के परिजन
आरोपी विपिन के परिजन की ओर से सिरसा टोल प्लाजा की फुटेज को सुरक्षित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। आरोपी विपिन के अधिवक्ता मनोज भाटी का कहना है कि अभी पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस की जांच पर अभी पूरा ध्यान केंद्रित है। जैसा कि मेमो में लिखा है कि सिलेंडर फटने से हादसा हुआ। इसलिए मामला हत्या का नहीं बनता है। निक्की ने खुद ही मृत्यु से पूर्व यह बयान दिए थे। मामले में पुलिस भी सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।
पुलिस की ओर से केस डायरी के साथ ही रिमांड के दौरान बनाए गए जरूरी कागज कोर्ट में आने के बाद जमानत अर्जी दाखिल कर दी जाएगी। विपिन का भाई रोहित घटना के वक्त सिरसा टोल पर ड्यूटी पर था। इसलिए टोल प्लाजा की फुटेज को सुरक्षित रखने के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी। क्योंकि, ज्यादातर जगह पर एक माह बाद फुटेज को डिलीट कर हटा दिया जाता है। इस मामले में निक्की, उसकी बहन के मोबाइल से मिली साक्ष्य काफी अहम है। अभी विपिन और उसके घरवाले जेल में हैं। जो भी सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आ रहे हैं। उनकी एफएसएल में जांच कराने की मांग की जाएगी।