{"_id":"68b16ffb9e03ea2c090796df","slug":"nikki-s-family-met-the-police-commissioner-demanded-a-hearing-in-a-fast-track-court-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"निक्की हत्याकांड: परिजनों ने की पुलिस आयुक्त से मुलाकात, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निक्की हत्याकांड: परिजनों ने की पुलिस आयुक्त से मुलाकात, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 29 Aug 2025 02:46 PM IST
सार
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि मामले की विवेचना अंतिम चरण में है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसके बाद सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी।
विज्ञापन
निक्की के परिजनों ने की पुलिस आयुक्त से मुलाकात
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में परिजनों ने शुक्रवार को सूरजपुर स्थित मुख्यालय में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने न्याय दिलाने की मांग दोहराई। पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
Trending Videos
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि मामले की विवेचना अंतिम चरण में है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसके बाद सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी। जिससे दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके। पुलिस आयुक्त ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि न्याय की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, निक्की के परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। लेकिन वह न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस और अदालत से उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा। परिजनों का कहना है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना ही उनकी दिवंगत बेटी की आत्मा को शांति देगा।