सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Sachin Meena was discussed more than Seema Haider after entry of Mithilesh Bhati legal notice

Seema-Sachin Love Story: प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट, क्या सीमा से ज्यादा सुर्खियों में हैं सचिन मीणा?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नोएडा Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 17 Aug 2023 01:35 PM IST
सार

Sachin-Seema Love Story: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी अभी भी सुर्खियों में है। लेकिन उससे ज्यादा चर्चा अब लप्पू और झींगुर वाले डायलॉग बोलने वाली मिथिलेश भाभी की हो रही है। जिनकी एंट्री से कैसे सीमा की लड़ाई सचिन तक पहुंच गई।

विज्ञापन
Sachin Meena was discussed more than Seema Haider after entry of Mithilesh Bhati legal notice
सीमा-सचिन लव स्टोरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sachin-Seema Love Story: सीमा हैदर, सचिन मीणा और मिथिलेश भाटी लगातार सुर्खियों में हैं। सीमा-सचिन की प्रेम कहानी के बीच में मिथिलेश भाभी की एंट्री ने नया ट्विस्ट ला दिया है। क्योंकि अब मीडिया में सबसे ज्यादा चर्चा सचिन मीणा की हो रही है। मिथिलेश के देसी भाषा में बोले गए लप्पू और झींगुर वाले डायलॉग ने कहानी का सुख ही बदल दिया। वकील ने मिथिलेश को नोटिस भेज दिया, मिथिलेश की एंट्री से सचिन की चर्चा ज्यादा होने लगी है।  

Trending Videos

थिलिलेश भाटी को नोटिस
अभी हाल ही में सचिन के पड़ोसी गांव निवासी महिला मिथलेश भाटी ने सचिन को लप्पू और झींगुर कहा था। जिसके बाद मंगलवार को सचिन के वकील एपी सिंह ने मिथिलेश भाटी को मानहानि का नोटिस भेजा है। एपी सिंह का कहना है कि इस तरह की बातें बोलकर सचिन की छवि को खराब किया जा रहा है। महिला मिथिलेश भाटी रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के म्याना गांव की निवासी हैं। वह सचिन को जानती हैं। कानूनी नोटिस के मामले में मिथिलेश भाटी की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सचिन को बताया था लप्पू और झींगुर
मिथिलेश भाटी का वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हुआ। जिसमें मिथिलेश कहती नजर आ रही हैं कि लप्पू सा सचिन है। झिंगुर सा लड़का... बोलना उस पर आता नहीं है। उनका वीडियो वायरल होने पर कई यू-ट्यूबर ने अपने शब्दों में पिरो कर गाने तक बना दिए। उनके वीडियो को कट-पेस्ट कर कई यू-ट्यूबर ने देश-विदेश में प्रसारित भी कर दिए। सचिन के अधिवक्ता का कहना है कि इससे सचिन की छवि को नुकसान पहुंचा है। 

सचिन के परिवार की बढ़ीं मुश्किलें
वहीं दूसरी तरफ सीमा हैदर, सचिन मीणा और उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस ने लंबी जांच के बाद केस में धाराएं बढ़ा दी हैं। सचिन और पिता नेत्रपाल को शत्रु देश के नागरिक को छुपाने का आरोपी बनाया है। पुलिस ने केस में आईपीसी की धारा-212 और विदेशी अधिनियम की धारा 14-ए बढ़ा दी है। आने वाले समय में सीमा हैदर, सचिन और नेत्रपाल की जमानत रद्द भी हो सकती है।

सीमा ने किया फिल्म करने से मना
सीमा हैदर ने उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बनाई जा रही फिल्म में क्लीन चिट मिलने पर काम की करने की बात कही थी। बीते रविवार को वकील एपी सिंह की मौजूदगी में सीमा ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। सीमा ने कहा कि अमित जानी धोखे से उनके वकील का नाम लेकर आए थे। लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए कोई हस्ताक्षर आदि नहीं किए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed