सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   SIR: Forms are not being returned after distribution, BLOs are worried

एसआईआर : बांटने के बाद वापस नहीं मिल रहे फाॅर्म, बीएलओ परेशान

संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा Updated Fri, 28 Nov 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
SIR: Forms are not being returned after distribution, BLOs are worried
बरखेड़ा मतदान केंद्र पर जांच-पड़ताल करते तहसीलदार अरुण कुमार। स्रोत : तहसीलदार
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। एसआईआर फाॅर्म को लेकर बीएलओ की दिन प्रतिदिन समस्या बढ़ती जा रही है। जिले में फॉर्म बांटे जा चुके हैं, जिसमें काफी फाॅर्म बीएलओ को वापस नहीं मिल पा रहे हैं। फाॅर्म मांगने के लिए बीएलओ मतदाता के घर पहुंचते हैं, तो लोग कहते हैं कि फाॅर्म अभी भरा नहीं है। ऐसे में बीएलओ का काम बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से वे परेशान हैं।
Trending Videos

जनपद में 28 लाख वोटरों के एसआईआर फार्म भराया जाना है, जिसके लिए 2903 बीएलओ काम में जुटे हैं। बृहस्पतिवार दोपहर तक 48 प्रतिशत डिजिटिलाइजेशन का काम हो गया है। 50 प्रतिशत से अधिक काम अभी बाकी है, जबकि समय मात्र एक सप्ताह बचा है। कम समय में अधिक काम कराया जाना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है। पूरा प्रशासन इस कार्य को पूरा कराने के लिए जुटा है। गांव-गांव जाने वाले बीएलओ के आगे एक बड़ी समस्या देखने को मिल रही। सलेमपुर कोन में बीएलओ ने अधिकांश फार्म बांटे दिए हैं, जिसमें काफी फार्म वापस नहीं मिल पा रहे। यही हाल लखीमपुर देहात, राजापुर, छाउछ, महेवागंज, फरधान आदि लगभग सभी गांवों में ऐसा देखने को मिला रहा। फार्म बांटने के बाद कोई घर पर नहीं मिल रहा तो कोई घर पर मिला, लेकिन अभी तक फार्म नहीं भर पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

--------------------
बकरी चबा गई एसआईआर फार्म, मतदाता परेशान
महेवागंज। एसआईआर फार्म को लेकर एक दिलचस्प मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीएलओ द्वारा ग्रामीण को दिए गए फार्म को बकरी चबा गई। इससे मतदाता के माथे पर चिंता की लकीर है। वायरल वीडियो फूलबेहड़ ब्लॉक के ज्ञानपुर का बताया जा रहा है। महिला इम्यूनरेशन फार्म की दोनों प्रतियां बकरी के बच्चे द्वारा चबा जाने की बात कह रही है। वीडियो की जब पड़ताल की गई तो ज्ञानपुर निवासी माला पत्नी बलराम ने बताया कि बीएलओ ने फार्म दिया था। फार्म को चारपाई पर रख दिया और किसी से बात करने लगी। इतने में बकरी के बच्चे ने फार्म को चबा डाला। उन्होंने बताया सीरियल नंबर लिखा फार्म का कुछ हिस्सा ही उनके हाथ लगा। संवाद
----------------
तहसीलदार ने कई बूथों का किया निरीक्षण
मोहम्मदी। तहसीलदार अरुण कुमार बृहस्पतिवार को भुड़िया, बंजरिया, मूड़ा ग़ालिब, बरखेड़ा, हिम्मतपुर आदि जगहों पर जाकर निरीक्षण किया। बीएलओ काम करते मिले। तहसीलदार ने बताया कि 2 लाख 22 हजार फार्म जमा किए गए हैं। इसमें 150 फार्म लोगों ने अपने आप ऑनलाइन किए हैं। जगह बूथों पर पहुंच निरीक्षण किया, जहां पर बीएलओ काम करते नजर आये। संवाद
---एसआइआर में लखीमपुर, धौरहरा फिसड्डी, मोहम्मदी आगे

लखीमपुर खीरी। एसआइआर को पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। खीरी जिले में बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक 45 प्रतिशत डिजिटिलाइजेशन का काम हो पाया है। एसआइआर में सबसे आगे मोहम्मदी विधानसभा सभा है, जिसने 56 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। वहीं धौरहरा और लखीमपुर विधानसभा सबसे फिसड्डी हैं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल इससे नाराज हैं। उन्होंने अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। लखीमपुर में डीएसओ और ईओ लखीमपुर और धौरहरा में डीपीआरओ भेजे गए हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed