{"_id":"687a50acd1fa938d4e05363f","slug":"stand-with-you-in-the-fight-to-save-slums-atishi-noida-news-c-340-1-del1011-97934-2025-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोर्ट जाएगी 'AAP': चूना भट्टी जेजे क्लस्टर को उजाड़ने की तैयारी, सराय रोहिल्ला में पीड़ितों से मिलीं आतिशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोर्ट जाएगी 'AAP': चूना भट्टी जेजे क्लस्टर को उजाड़ने की तैयारी, सराय रोहिल्ला में पीड़ितों से मिलीं आतिशी
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 18 Jul 2025 07:18 PM IST
सार
राजधानी दिल्ली में अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली के सराय रोहिल्ला के चूना भट्टी जेजे क्लस्टर बस्ती में आप नेता आतिशी पहुंचीं और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। साथ ही झुग्गीवासियों को भरोसा दिलाया।
विज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी
- फोटो : Youtube/AAP
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को सराय रोहिल्ला स्थित चूना भट्टी जेजे क्लस्टर के लोगों से बातचीत की। आतिशी ने झुग्गीवालों को भरोसा दिलाया कि आप गरीबों की झुग्गियां बचाने की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि सरकार ने मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, जेलरवाला बाग व वजीरपुर के बाद अब सराय रोहिल्ला के चूना भट्टी जेजे क्लस्टर को उजाड़ने की तैयारी कर ली है। गरीबों के घरों को बचाने के लिए कोर्ट में भी लड़ाई लड़ी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे कहा कि चुनाव से पहले भाजपा वाले हर झुग्गी में गए थे। भाजपा नेताओं ने कहा था कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे। अरविंद केजरीवाल ने तब भी चेतावनी दी थी कि भाजपा वाले सर्वे करने आ रहे हैं कि कहां बुलडोजर चलाना है। आज उनकी बात सच हो गई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में खूनखराबा: गोल गप्पे बेचने वाले के सीने में घोंपा चाकू, CCTV में दिखे नाबालिग; तमाशबीन बने रहे लोग