{"_id":"697519375a579adc4302f68d","slug":"two-drug-smugglers-arrested-with-85-grams-of-heroin-noida-news-c-25-1-mwt1001-109465-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: 85 ग्राम हेरोइन सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: 85 ग्राम हेरोइन सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
-तीन लाख रुपये है बरामद नशीले पदार्थ की कीमत, कार भी जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। नूंह जिले के तावडू सदर थाना क्षेत्र में सीआईए तावडू टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। टीम ने दो नशा तस्करों को 85.70 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इनसे बरामद नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है । इसके अलावा आरोपियों से एक कार को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
तावड़ू सीआईए की टीम शुक्रवार 23 जनवरी को गश्त के दौरान शिकारपुर बस अड्डे पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि बिलाल पुत्र हनीफ और फतेह मोहम्मद पुत्र इसराईल निवासी टुन्डलाका थाना पुनहाना, जिला नूंह नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करते हैं। जो फिलहाल सफेद रंग की कार में केएमपी पुल के नीचे धुलावट गांव के पास कच्चे रास्ते पर नशीले पदार्थ बेचने की फ़िराक में है। इस सूचना के आधार पर टीम मौके पर दबिश देने पहुंची तो आरोपी पुलिस वाहन को देख भागने की कोशिश करने लगे। एएसआई संदीप कुमार और टीम ने उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान फतेह मोहम्मद और बिलाल बताई। तलाशी लेने पर बिलाल और फतेह मोहम्मद की जेबों से एक समान पॉलिथीन बरामद हुई। इसमें मिले पदार्थ की पुष्टि मादक पदार्थ हेरोइन के रूप में हुई। बिलाल के पास से 55.40 ग्राम और फतेह के पास से 30.30 ग्राम कुल मिलाकर 85.70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी बाजारी कीमत करीब तीन लाख रुपए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह मादक पदार्थ वकील निवासी गांव भाजलाका तावडू सदर थाना से खरीदा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। नूंह जिले के तावडू सदर थाना क्षेत्र में सीआईए तावडू टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। टीम ने दो नशा तस्करों को 85.70 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इनसे बरामद नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है । इसके अलावा आरोपियों से एक कार को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
तावड़ू सीआईए की टीम शुक्रवार 23 जनवरी को गश्त के दौरान शिकारपुर बस अड्डे पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि बिलाल पुत्र हनीफ और फतेह मोहम्मद पुत्र इसराईल निवासी टुन्डलाका थाना पुनहाना, जिला नूंह नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करते हैं। जो फिलहाल सफेद रंग की कार में केएमपी पुल के नीचे धुलावट गांव के पास कच्चे रास्ते पर नशीले पदार्थ बेचने की फ़िराक में है। इस सूचना के आधार पर टीम मौके पर दबिश देने पहुंची तो आरोपी पुलिस वाहन को देख भागने की कोशिश करने लगे। एएसआई संदीप कुमार और टीम ने उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान फतेह मोहम्मद और बिलाल बताई। तलाशी लेने पर बिलाल और फतेह मोहम्मद की जेबों से एक समान पॉलिथीन बरामद हुई। इसमें मिले पदार्थ की पुष्टि मादक पदार्थ हेरोइन के रूप में हुई। बिलाल के पास से 55.40 ग्राम और फतेह के पास से 30.30 ग्राम कुल मिलाकर 85.70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी बाजारी कीमत करीब तीन लाख रुपए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह मादक पदार्थ वकील निवासी गांव भाजलाका तावडू सदर थाना से खरीदा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन