{"_id":"68d5b000d60c0789a806b273","slug":"up-xi-loses-indian-army-in-last-4-na-news-c-13-1-lko1072-1402060-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: यूपी इलेवन हारा, इंडियन आर्मी अंतिम 4 में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: यूपी इलेवन हारा, इंडियन आर्मी अंतिम 4 में
सार
लखनऊ के पद्मश्री मो. शाहिद स्टेडियम में इंडियन आर्मी और कैग (दिल्ली) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दोनों मैच बेहद रोमांचक रहे।
विज्ञापन
मो. शाहिद स्टेडियम में खेली जा रही ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू प्राइजनमनी हाॅकी के तहत एयरफोर्स
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ। इंडियन आर्मी ने बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में गत विजेता यूपी इलेवन को 3-2 से हराते हुए ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन के दूसरे मुकाबले मेें कैग (दिल्ली) ने एयरफोर्स को 2-1 से हराते हुए अंतिम चार में जगह बनाई।
प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को हुए मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई। पदमश्री मो. शाहिद स्टेडियम में दिन का पहला मुकाबला इंडियन आर्मी और यूपी इलेवन के बीच खेला गया। शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर कई मूव बनाए। 22वें मिनट में इंडियन आर्मी के प्रताप शिंदे ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। चार मिनट के बाद यूपी इलेवन ने केतन कुशवाहा के मैदानी गोल की बदौलत बराबरी हासिल की।
35वें मिनट में प्रताप शिंदे ने दूसरा गोल पेनाल्टी कार्नर पर करते हुए इंडियन आर्मी को 2-1 से बढ़त दिलाई। 45वें मिनट में इंडियन आर्मी से लूगन ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अंतर को 3-1 कर दिया। खेल के 48वें मिनट में यूपी इलेवन से ललित उपाध्याय ने शानदार मैदानी गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया। इसके बाद काेई भी टीम गोल नहीं कर सकी और इंडियन आर्मी ने 3-2 की जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दिन के दूसरे मुकाबले में कैग का सामना एयरफोर्स से हुआ। यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। मैच का पहला गोल 27वें मिनट में कैग की ओर से गुरुमुख सिंह ने किया। तीन मिनट के बाद एयरफोर्स की ओर से बराबरी वाला गोल हुआ।
यह गोल सुमित के नाम रहा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच में गोल करने की जोर आजमाइश शुरू हो गई, जिसमें कैग को 59वें मिनट में सफलता मिली। यह गोल सूर्या ने साथी खिलाड़ी के पास पर किया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और कैग ने 2-1 की जीत के साथ अंतिम चार में जगह बनाई।
सेमीफाइनल लाइनअप (27 सितंबर)
कैग (दिल्ली) बनाम सर्विसेज
पैट्रोलियम बनाम आर्मी इलेवन
Trending Videos
प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को हुए मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई। पदमश्री मो. शाहिद स्टेडियम में दिन का पहला मुकाबला इंडियन आर्मी और यूपी इलेवन के बीच खेला गया। शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर कई मूव बनाए। 22वें मिनट में इंडियन आर्मी के प्रताप शिंदे ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। चार मिनट के बाद यूपी इलेवन ने केतन कुशवाहा के मैदानी गोल की बदौलत बराबरी हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
35वें मिनट में प्रताप शिंदे ने दूसरा गोल पेनाल्टी कार्नर पर करते हुए इंडियन आर्मी को 2-1 से बढ़त दिलाई। 45वें मिनट में इंडियन आर्मी से लूगन ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अंतर को 3-1 कर दिया। खेल के 48वें मिनट में यूपी इलेवन से ललित उपाध्याय ने शानदार मैदानी गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया। इसके बाद काेई भी टीम गोल नहीं कर सकी और इंडियन आर्मी ने 3-2 की जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दिन के दूसरे मुकाबले में कैग का सामना एयरफोर्स से हुआ। यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। मैच का पहला गोल 27वें मिनट में कैग की ओर से गुरुमुख सिंह ने किया। तीन मिनट के बाद एयरफोर्स की ओर से बराबरी वाला गोल हुआ।
यह गोल सुमित के नाम रहा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच में गोल करने की जोर आजमाइश शुरू हो गई, जिसमें कैग को 59वें मिनट में सफलता मिली। यह गोल सूर्या ने साथी खिलाड़ी के पास पर किया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और कैग ने 2-1 की जीत के साथ अंतिम चार में जगह बनाई।
सेमीफाइनल लाइनअप (27 सितंबर)
कैग (दिल्ली) बनाम सर्विसेज
पैट्रोलियम बनाम आर्मी इलेवन

मो. शाहिद स्टेडियम में खेली जा रही ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू प्राइजनमनी हाॅकी के तहत एयरफोर्स

मो. शाहिद स्टेडियम में खेली जा रही ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू प्राइजनमनी हाॅकी के तहत एयरफोर्स

मो. शाहिद स्टेडियम में खेली जा रही ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू प्राइजनमनी हाॅकी के तहत एयरफोर्स