सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Nuh News ›   Police arrested six accused on charges of fake SIM and online fraud

Nuh News: पुलिस ने फर्जी सिम और ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में छह आरोपी किए गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह Updated Wed, 17 Sep 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
loader
Trending Videos

नूंह। जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत फर्जी सिम कार्ड, फर्जी मोबाइल अकाउंट और ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान हुई, जिसमें पुलिस ने फर्जी सिम, मोबाइल फोन और संदिग्ध डिजिटल साक्ष्य बरामद किए। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी आम लोगों को रैपिडो ऐप, सोशल मीडिया विज्ञापनों और फर्जी मैसेज के माध्यम से ठग रहे थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई में अब्बास पुत्र ईसब निवासी रिठट, थाना पिनगवां को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 6 सिम कार्ड बरामद हुए। आरोपी ने कबूल किया कि वह फर्जी सिम खरीदकर साइबर फ्रॉड करने वालों को सप्लाई करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी तरह टीम ने इरसाद पुत्र इकबाल निवासी महूं, थाना सदर फिरोजपुर झिरका को 15 सितंबर को नसीरबास-दिल्ली-अलवर रोड पर रेड के दौरान गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल फोन और फर्जी सिम बरामद हुए। फोन में संदिग्ध व्हाट्सऐप चैट, क्यूआर कोड और मनी ट्रांसफर स्क्रीनशॉट मिले। एक सिम पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज थी, जिसमें 4,000 रुपये की ठगी हुई थी। आरोपी ने फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर रैपिडो बुकिंग के नाम पर फ्रॉड किया।
इसके अलावा निसार पुत्र खुर्शीद खान निवासी बिरार, थाना कामा, जिला डीग (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो मोबाइल फोन मिले, जिनमें फर्जी सिम और संदिग्ध चैट पाई गई। आरोपी सोशल मीडिया पर सस्ती गाड़ियां, स्कूटर और मोटरसाइकिल बेचने के फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ठगता था। एक शिकायत में प्रयागराज के पीड़ित से 16,990 रुपये की ठगी हुई थी।
वहीं, जाबिर निवासी घासेड़ा, थाना सदर नूंह को सलंबा इलाके में रेड कर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें रैपिडो ऐप, क्यूआर कोड और फर्जी क्रेडिट मैसेज मिले। एक सिम पर गाजियाबाद से 3,000 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज थी। आरोपी ने कबूल किया कि वह रैपिडो एप से लोगों को झांसे में लेकर फर्जी मैसेज भेजता था।
इसके साथ ही पुराने मामलों में शामिल साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य विनय पुत्र मुकेश निवासी कंवरसीका, थाना रोजका, मेव को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। वह गिरोह का हिस्सा था और फर्जी सिम बेचकर ठगी करता था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और आम जनता से अपील की गई है कि संदिग्ध कॉल या मैसेज पर सावधानी बरतें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed