सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Nuh News ›   The hospital's inquiry center is asking itself questions... when will the employees be deployed?

Nuh News: अस्पताल का पूछताछ केंद्र खुद पूछ रहा सवाल... कब तैनात होंगे कर्मचारी

संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह Updated Wed, 17 Sep 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नूंह। शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार का दावा किया जा रहा है लेकिन अस्पताल में प्रवेश करने के साथ ही पूछताछ केंद्र पर ही इस दावे की हवा निकल जाती है। लंबे समय से अस्पताल के पूछताछ केंद्र पर कोई कर्मचारी तैनात नहीं है। इस पांच मंजिला इमारत में मरीज और तीमारदार कभी इस फ्लोर तो कभी उस फ्लोर पर भटकते रहते हैं।
loader
Trending Videos

आम तौर पर अस्पताल में पूछताछ केंद्र मरीजों और परिजनों को जानकारी देने का सबसे अहम केंद्र होता है लेकिन नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में यह काउंटर खाली रहता है। मरीजों को यह तक पता नहीं चल पाता कि किस विभाग में किस डॉक्टर को दिखाना है और कहां रजिस्ट्रेशन करवाना है, कहां से दवाइयां लेनी हैं। इस कारण मरीजों को वार्ड से वार्ड और कमरे से कमरे तक भटकना पड़ता है। इस दौरान उन मरीजों को अधिक परेशानी होती है जो चल-फिर नहीं सकते या फिर अन्य किसी गंभीर बीमारी के शिकार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


मरीजों की राय :
पूछताछ केंद्र पर अगर कर्मचारी बैठा होता तो हमें सीधे पता चल जाता कि किस विभाग में जाना है। लेकिन यहां तो खुद ही पूछ-पूछकर रास्ता ढूंढना पड़ता है। इसमें लापरवाही बरती जा रही है। -आसिफ अली, चंदेनी
-----

इतना बड़ा मेडिकल कॉलेज है, लेकिन रिसेप्शन पर कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं है। यह लापरवाही मरीजों की जान पर भारी पड़ सकती है। -भगतसिंह, छपेड़ा, तीमारदार
---------

कॉलेज प्रबंधन से मांग करते हैं कि रिसेप्शन काउंटर को तुरंत दुरुस्त किया जाए और वहां पर स्थायी रूप से कर्मचारी तैनात किए जाएं। इससे मरीजों और उनके परिजनों को सही जानकारी समय पर मिल सकेगी और उन्हें भटकने से निजात मिलेगी। -तैयब हुसैन, घासेड़िया
-------
लोगों की यह समस्या सही है, इस कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। जल्द ही रिसेप्शन पर स्थायी कर्मचारी तैनात कर दिए जाएंगे। मरीजों की सुविधा प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा। -डाॅ. मुकेश कुमार, निदेशक, शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज, नल्हड़
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed