{"_id":"68c9b001c5e1f34a6f0d2686","slug":"ravi-was-elected-the-new-head-of-tawadu-sarpanch-association-nuh-news-c-25-1-mwt1001-106378-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: रवि को चुना गया तावडू सरपंच एसोसिएशन का नया प्रधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: रवि को चुना गया तावडू सरपंच एसोसिएशन का नया प्रधान
संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तावडू। मंगलवार को ब्लॉक के सरपंच एसोसिएशन की बैठक अरशद सरपंच पढेनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में रवि सरपंच सराय को तावडू सरपंच एसोसिएशन का नया अध्यक्ष और अरशद सरपंच निजामपुर को उपाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में पढ़ेनी, पचगांव, निजामपुर, रंगाला, बिस्सर, शिकारपुर, सूंघ, खरखड़ी, मोहम्मदपुर, डींगरेहड़ी, पाड़ा, दादू, रानीयाकी, खोरी खुर्द, मंडारका, बावला, जोरसी, फतेहपुर, बुरका, भजलका, सहसोला, सुबासेडी, चिलावली, चिला, सुनारी, सराय और चाहलका समेत कई पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे।
बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव सीधे नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के समक्ष रखे जाएंगे, ताकि ब्लॉक स्तर पर पंचायतों के मुद्दों का समुचित समाधान निकाला जा सके। सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया। संवाद

Trending Videos
बैठक में पढ़ेनी, पचगांव, निजामपुर, रंगाला, बिस्सर, शिकारपुर, सूंघ, खरखड़ी, मोहम्मदपुर, डींगरेहड़ी, पाड़ा, दादू, रानीयाकी, खोरी खुर्द, मंडारका, बावला, जोरसी, फतेहपुर, बुरका, भजलका, सहसोला, सुबासेडी, चिलावली, चिला, सुनारी, सराय और चाहलका समेत कई पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव सीधे नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के समक्ष रखे जाएंगे, ताकि ब्लॉक स्तर पर पंचायतों के मुद्दों का समुचित समाधान निकाला जा सके। सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया। संवाद