{"_id":"6945d266a88e4430c50c2373","slug":"off-duty-ai-express-pilot-assaults-passenger-at-delhi-airport-suspended-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री को पीटा, तुरंत प्रभाव से निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री को पीटा, तुरंत प्रभाव से निलंबित
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:04 AM IST
सार
एयरलाइन ने आरोपी कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को जांच पूरी होने तक तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
दिल्ली हवाई अड्डा
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक ऑफ-ड्यूटी पायलट ने यात्री अंकित दीवान के साथ मारपीट की। एयरलाइन ने आरोपी कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को जांच पूरी होने तक तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पीड़ित अंकित के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ स्टाफ सुरक्षा गेट का उपयोग कर रहे थे, तभी कतार को लेकर विवाद हुआ।
Trending Videos
पायलट ने उन्हें अपशब्द कहे और हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोट आई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन पर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया गया। यह घटना तब हुई जब पायलट इंडिगो की उड़ान से बंगलूरू जा रहा था। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन