{"_id":"6945ca5b675857155803b375","slug":"weather-report-an-orange-alert-has-been-issued-for-dense-fog-in-delhi-today-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather Report: दिल्ली में आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, अभी कुछ दिन नहीं मिलने वाली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Report: दिल्ली में आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, अभी कुछ दिन नहीं मिलने वाली राहत
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 03:28 AM IST
सार
कोहरे से अभी चार दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सुबह व रात के समय नमी का स्तर अधिक होने के कारण कोहरा देखने को मिल रहा है।
विज्ञापन
दिल्ली समेत एनसीआर में छाया कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में शनिवार को सुबह के समय घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 21 व 22 दिसंबर को कोहरे का यलो अलर्ट है। कोहरे से अभी चार दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सुबह व रात के समय नमी का स्तर अधिक होने के कारण कोहरा देखने को मिल रहा है।
Trending Videos
सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। दृश्यता भी काफी घट गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर रात दो से लेकर सुबह 7 बजे तक दृश्यता 50 मीटर तक रह गई। सुबह और रात के समय वातावरण में नमी का स्तर अधिक होने के कारण कोहरा देखने को मिल रहा है। अभी चार दिन कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली में बृहस्पतिवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया था, घने कोहरे व देर से हल्की धूप निकलने के कारण दिन भर ठिठुरन बनी रही। तापमान 20.1 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज हुआ था। हालांकि शुक्रवार को ठिठुरन से थोड़ी राहत मिली। अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसंबर को आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लदख, हिमाचल प्रदेश और उतराखंड में अगले दो दिन हल्की बारिश व बर्फबारी होने की आंशका है। इससे मैदानी इलाकों में कुछ खास असर नहीं पड़ेगा।
- विभाग के अनुसार शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने व सुबह व रात के समय घना कोहरा रहने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 21 व 23 दिसंबर व न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री तक रहने का अनुमान है।