सीलमपुर हत्याकांड: साहिल ने चचेरी बहन जिकरा संग मिलकर लिया था बदला, कुणाल को चाकू से गोदा; नौ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को पकड़ा है। इसमें पांच आरोपियों को मुख्य आरोपी को भगाने और पनाह देने के आरोप में पकड़ा गया है। वहीं, लेडी डॉन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
विस्तार
सीलमपुर में बृहस्पतिवार रात को कुणाल की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साहिल की कुणाल से रंजिश थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने अपनी चचेरी बहन लेडी डॉन जिकरा और दो नाबालिगों के साथ हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को पकड़ा है। इसमें पांच आरोपियों को मुख्य आरोपी को भगाने और पनाह देने के आरोप में पकड़ा गया है। वहीं, लेडी डॉन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
चाकू से कई वार किए
पुलिस को जांच में पता चला कि जिकरा, साहिल और दो नाबालिगों ने कुणाल पर हमला करने की साजिश रची थी। साहिल की कुणाल से दुश्मनी थी। 17 अप्रैल को गैंग ने कुणाल को पकड़ लिया और उस पर चाकू से कई वार किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी साहिल को भगाने और छिपाने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने शोयब, नफीस, अनीस, जाहिदा और विकास को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Delhi: लेडी डॉन जिकरा को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, सीलमपुर हत्याकांड की है मास्टरमाइंड
पुलिस ने कई टीमें गठित कर जांच की
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि 17 अप्रैल की रात 7:38 बजे पुलिस को जे ब्लॉक झुग्गी में एक युवक को चाकू मारने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि परिवार के सदस्य घायल युवक को पास के जग प्रवेश अस्पताल लेकर गए हैं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक की शिनाख्त न्यू सीलमपुर निवासी कुणाल (17) के रूप में हुई। परिवार वालों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कई टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू की।
जिकरा के निशानदेही पर आरोपियों की तलाश की
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे से मिले साक्ष्य और परिवार वालों के आरोप पर 18 अप्रैल को न्यू सीलमपुर निवासी जिकरा (19) को गिरफ्तार किया। परिवारवालों ने जिकरा और उसके चचेरे भाई साहिल पर गैंग चलाने और साजिश रचकर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जिकरा के निशानदेही पर मुख्य आरोपी साहिल और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की।
ये आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और अमरोहा सहित दिल्ली एनसीआर में छापे मारे। सुरागों, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल सहित नौ आरोपियों को 20 अप्रैल को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी साहिल (18), गौतमपुरी निवासी सोहेब (35), लखीपुरा मेरठ यूपी निवासी नफीस (32), अनीस (19), जे ब्लॉक सीलमपुर निवासी जाहिदा (42), न्यू सीलमपुर निवासी विकास (29) और 17 और 15 साल के दो नाबालिगों के रूप में हुई है।