{"_id":"687324a103cbd8c74c0509c2","slug":"road-accidents-in-delhi-reduced-by-11-57-in-first-six-months-of-2025-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"हर दिन चार लोगों की मौत: दिल्ली में सड़क हादसों में कमी, फिर भी पैदल यात्रियों की जान खतरे में; देखें आंकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हर दिन चार लोगों की मौत: दिल्ली में सड़क हादसों में कमी, फिर भी पैदल यात्रियों की जान खतरे में; देखें आंकड़े
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 13 Jul 2025 09:12 AM IST
सार
दिल्ली में 2025 के पहले छह महीनों में सड़क हादसों में 11.57% कमी आई, लेकिन 286 पैदल यात्रियों की मौत हुई। नरेला सर्किल में सबसे ज्यादा 58 मौतें दर्ज की गईं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हादसों को लेकर डाटा जारी किया है।
विज्ञापन
दिल्ली में पैदल यात्रियों को सड़क हादसे का खतरा
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में पैदल यात्रियों की मौत के आंकड़े डरा रहे हैं। पिछले साल के शुरुआती छह महीनों की तरह इस साल भी जून तक 286 पैदल यात्रियों ने अपनी जान सड़क हादसों में गंवाई है। इस अवधि में सड़क हादसों में तो 11.57 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। दोपहिया सवारों की मौत का आंकड़ा भी घटा है।
Trending Videos
2025 में इस अवधि में 283 दुर्घटनाएं हुईं
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से दिए गए डाटा को देखें तो 2024 में एक जनवरी से लेकर 30 जून तक 285 गंभीर सड़क हादसेहुए, जबकि 2025 में इस अवधि में 283 दुर्घटनाएं हुईं। वर्ष 2024 के शुरुआती छह महीनों में 297 सड़क दुर्घटनाओं में 305 दोपहिया वाहन सवारों की मौत हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
241 सड़क हादसों में 252 लोगों की जान गई
इस वर्ष 241 सड़क हादसों में 252 लोगों की जान गई। सड़क दुर्घटनाओं में कार व साइकिल सवारों की मौत में भी कमी आई है। वर्ष 2024 के शुरुआती छह महीनों में 27 हादसो में 29 कार सवारों की जबकि इस अवधि में इस साल 19 लोगों की जान गई। 2024 में 26 साइकिल सवारों ने जबकि इस साल 19 साइकिल सवारों की मौत हुई है।
हर रोज करीब चार लोगों की होती है मौत
आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष के शुरुआती छह महीने के मुकाबले इस वर्ष के शुरुआती छह महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 11.57 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2024 के शुरुआती छह महीनों में हुई 764 सड़क दुर्घटनाओं में 778 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, इस वर्ष के शुरुआती छह महीनों में हुई 665 सड़क दुर्घटनाओं में सिर्फ 688 लोगों की मौत हुई है। इस वर्ष के शुरुआती छह महीनों के आंकड़े देखें तो राष्ट्रीय राजधानी में हर रोज करीब चार लोगों की मौत हुई है, जबकि वर्ष 2024 में हर रोज करीब पांच लोगों की मौत होती थी।
नरेला सर्किल में हो रहीं सबसे ज्यादा मौतें
राजधानी में बाहरी दिल्ली का नरेला सर्किल ऐसा है, जहां सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। ये सिलसिला इस वर्ष भी जारी है। वर्ष 2024 में नरेला सर्किल में हुईं 65 सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा 66 मौतें हुई थीं। वहीं इस वर्ष भी नरेला सर्किल में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इस वर्ष 55 सड़क दुर्घटनाओं में 58 लोगों की मौत हुई है।