सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   shape of U-turn in Delhi is becoming reason for road accidents

जानलेवा U-Turn: यू-टर्न का आकार बन रहा सड़क दुर्घटनाओं की वजह, रिंग रोड के पास नोज हटाने का काम होगा शुरू

पुरुषोत्तम वर्मा Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 06 May 2025 09:08 AM IST
सार

दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बनाए गए यू-टर्न सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया, रात के समय या फिर तेज रफ्तार ट्रक आदि वाहन इस नोज दीवार पर चढ़ जाते हैं और सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

विज्ञापन
shape of U-turn in Delhi is becoming reason for road accidents
यू-टर्न की नोज के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नारायणा में बेस अस्पताल के पीछे रिंग रोड पर फ्लाईओवर के नीचे धौला कुंआ से नारायणा की तरफ बने यू-टर्न की नोज के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यू-टर्न के आकार वाली लाइन को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है। बीच में बनाए गए डिवाइर भी खतरनाक बन रहे हैं। अशोक रोड का भी यही हाल है।

Trending Videos


दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बनाए गए यू-टर्न सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि धौला कुंआ से नारायणा की तरफ जाते हुए वापस धौला कुंआ आने के लिए दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल के पीछे नारायणा में मेट्रो फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न बना हुआ है। इस यू-टर्न से धौला कुंआ की तरफ से आने वाला ट्रैफिक वापस मुड़कर धौला व अन्य जगहों पर जाता है। साथ ही दिल्ली कैंट, जनकपरी व सागरपुर आदि की तरफ से ट्रैफिक इस यू-टर्न से राइट लेकर धौला कुंआ की तरफ जाता है। मगर इस यू-टर्न की नोज (धौला कुंआ से नारायणा की तरफ जाते हुए बीच रोड व फुटपाथ के बीच की दीवार) से वाहन टकराते हैं और सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


13 से ज्यादा हो चुकी हैं सड़क दुर्घटनाएं
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया, रात के समय या फिर तेज रफ्तार ट्रक आदि वाहन इस नोज दीवार पर चढ़ जाते हैं और सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। नई दिल्ली रेंज प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि जनवरी से लेकर अब तक इस जगह पर 13 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि जान को नुकसान तो नहीं हुआ, मगर वाहन काफी काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये आए दिन ट्रक नोज से टकराते रहते हैं।

नया डिजाइन तैयार किया गया
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया, अब यू-टर्न का नया डिजाइन तैयार किया गया है। नए डिजाइन के तहत नोज वाली दीवार को घुमाव तक ही खत्म कर दिया जाएगा। पुलिस उपायुक्त ने बताया, इसके के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिख दिया है।

अशोक रोड पर डिवाडर से होती हैं सड़क दुर्घटनाएं
इंडिया गेट से अशोक रोड शुरू होता है। इंडिया गेट सर्किल व अशोक रोड के बीच तिकोना पार्क है। इस पार्क के कई मीटर आगे से अशोक रोड पर डिवाइडर शुरू होता है और अशोक रोड को दो भागों में बांटता है। डिवाइडर की नोज के चलते आए दिन अशोक रोड पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इंडिया गेट की तरफ से वाहन तेज गति से आते हैं और डिवाइडर की नोज से टकराते हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस डिवाइडर को लंबा कर दिया गया है।

मूलचंद-जीके रेड लाइट पर ही ऐसा ही होता था
मूलचंद से बाएं हाथ मुड़कर जब नेहरू प्लेस की तरफ जाते हैं तो आगे लाइट  सिग्नल है। इससे वाहन सीधा मुड़कर ग्रेटर कैलाश में प्रवेश करते हैं और सीधा नेहरू प्लेस जाते हैं। सिग्नल पर रोड को दो भागों को बांटने के लिए यहां पर डिवाडर बना हुआ था। इस डिवाडर की नोज की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते थे। अब यहां से इस डिवाइर को हटा दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed