सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Swati Maliwal threw black and dirty water outside CM Atishi's residence

पानी पर बवाल: CM आतिशी के घर के बाहर स्वाति ने फेंका काला-गंदा पानी, कहा- पूरा टैंकर लाऊंगी; जानें पूरा मामला

एएनआई, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sat, 02 Nov 2024 05:22 PM IST
सार

आप सांसद स्वाति मालीवाल प्रदूषित पानी से भरी बोतल लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी के आवास पर पहुंचीं और उसे सीएम आवास के बाहर फेंक दिया। उनका दावा है कि यह पानी दिल्ली के लोगों को सप्लाई किया जा रहा है।

विज्ञापन
Swati Maliwal threw black and dirty water outside CM Atishi's residence
स्वाति मालीवाल ने सीएम आतिशी के आवास के बाहर फेंका गंदा पानी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम आदमी पार्टी की  सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार सुबह द्वारका में पहुंची थीं। वहां उन्होंने बताया था कि लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। दोपहर बाद स्वाति वहीं का गंदा पानी लेकर मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर पहुंचीं। यहां उन्होंने गंदा पानी दिखाते हुए विरोध किया और गंदा पानी मुख्यमंत्री के घर के बाहर फेंक दिया। साथ ही विरोध जताते हुए कहा कि लोगों को ऐसा गंदा पानी पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा है।

Trending Videos

स्वाति मालीवाल ने कहा कि सागरपुर और द्वारका के लोगों ने मुझसे संपर्क कर बताया कि वहां कि स्थिति बहुत खराब है। मैं एक घर में गई और देखा कि वहां काला पानी सप्लाई हो रहा था। मैंने उस पानी को एक बोतल में भर लिया और मैं वो पानी मुख्यमंत्री के आवास पर ले आई। क्या दिल्ली की जनता ऐसा पानी पिएगी। 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा।

स्वाति ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो एक नमूना है अगर अगले पंद्रह दिन के अंदर मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली की पानी की आपूर्ति ठीक नहीं करती, मैं ऐसे पानी से भरा पूरा टैंकर लाऊंगी और यहां बहा दूंगी। मैं उनेके लिए यह पानी यहां छोड़ रही हूं। क्या मुख्यमंत्री इस पानी को पी सकती हैं, इससे नहा सकती हैं?

स्वाति ने कहा कि हर साल दिल्ली सरकार वादा करती है कि जल संकट का समाधान किया जाएगा और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन हकीकत विपरीत है। इस साल हजारों परिवारों की दिवाली गंदे पानी के कारण बर्बाद हो गई। द्वारका जैसे क्षेत्रों में जनता को बदबूदार पानी पिलाया जा रहा है। उन्होंने आतिशी के निवास पर गंदे पानी की बोतल सौंपते हुए कहा कि पानी खुद पीकर देखिए, ताकि जनता के दर्द का असल अहसास हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed