सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Uncontrolled crane entered a house in Delhi one laborer died many seriously injured

Delhi Road Accident: सोते हुए मजदूरों के घर में घुसी क्रेन... एक मजदूर की मौत; कई गंभीर घायल

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 06 Aug 2024 02:00 PM IST
सार

दिल्ली के पुल प्रलाह्दपुर इलाके में एक हादसा हुआ है। एक क्रेन बेकाबू होकर एक घर में घुस गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि कई मजदूर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
Uncontrolled crane entered a house in Delhi one laborer died many seriously injured
सड़क हादसा। - फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के पुल प्रलाह्दपुर इलाके में मंगलवार तड़के लोक निर्माण विभाग की साइट के पास एक तेज रफ्तार क्रेन घर में घुस गई। क्रेन की टक्कर से घर की दीवार गिर गई और वहां सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में चार लोग घायल हो गए। जबकि एक शख्स की मौत हो गई है। 
Trending Videos


मामले की सूचना के बाद पहुंची पुल प्रलाह्दपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों के बयान पर केस दर्ज कर फरार क्रेन चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय गरीबा लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए कमरे में रहता था। विभाग के लिए ही काम करता था। जबकि उसके साथ हादसे में घायल खेमचन्द, हरकौर, रामेश्वर, घनश्याम भी पीडब्लूडी के लिए ही मजदूरी करते थे। सभी एक ही कमरे में रहते थे। मृतक और घायलों के परिजन अपने पैतृक ग्राम ठगारी, थाना पाली, ललितपुर, उत्तर प्रदेश में रहते हैं। उन्हें हादसे की सूचना दे दी गई है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब 3:56 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एमबी रोड के पास एक घर में क्रेन घुस गई है। एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एक क्रेन घर में घुसी हुई थी और घर की दीवार गिर चुकी थी। 

पुलिस ने दीवार के मलबे से घायलों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल गरीबा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकि घायलों का उपचार चल रहा है। सभी घायलों के हाथ, पैर और सिर में चोट आई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। 

 

मेट्रो साइट पर काम कर रही थी क्रेन
प्राथमिक जांच में समाने आया कि सभी घायल लोक निर्माण विभाग के लिए मजदूरी करते हैं। जबकि क्रेन बीआर क्रेन कंपनी की है और ओखला टी पॉइंट पर चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट में काम के लिए क्रेन को रखा गया है। मेट्रो साइट पर तैनात सुरक्षाकर्मी दीपक ने पुलिस को बताया कि क्रेन चालक ने तुगलकाबाद ले जाने के लिए मेट्रो साइट से अपनी क्रेन निकाली। 

 

जब उसने एमबी रोड पर अपनी क्रेन को तुगलकाबाद की ओर मोड़ने की कोशिश की, तो चालक ने क्रेन पर नियंत्रण खो दिया। क्रेन की रफ्तार तेज थी, जिसके चलते क्रेन विपरीत कैरिजवे स्थित इस घर में जा घुसी। पुलिस ने दीपक और घायलों के बयान पर केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। 

 

सोते ही अचानक आई तेज आवाज 
घायल घनश्याम ने पुलिस को बताया कि वह सभी सोमवार देर रात अपना काम कर सोने के लिए कमरे में चले गए थे। देर रात एक तेज आवाज आई और घर की दीवार गिर गई। घायल ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि क्रेन घर में घुस गई। दीवार उनके उपर गिरी तो सभी मलबे में दब गए। दीवार गिरने के बाद छत का कुछ हिस्सा भी टूट कर गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed