{"_id":"673e05cf811f7e0e6c067f45","slug":"up-by-election-exit-poll-who-is-getting-how-many-seats-in-exit-poll-2024-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP By Election Exit Poll: कौन मार रहा यूपी में बाजी? एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें; देखें आंकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP By Election Exit Poll: कौन मार रहा यूपी में बाजी? एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें; देखें आंकड़े
न्यूज डेस्क अमर उजाला, नोएडा
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 20 Nov 2024 09:22 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुआ। देर शाम तक एग्जिट पोल भी आ गए। आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल में किस पार्टी की कितनी सीटों पर पलड़ा भारी बताया गया है।
विज्ञापन
एग्जिट पोल 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर यानी बुधवार को उपचुनाव हुआ। मतदान के बाद शाम को एक्जिट पोल आए। एग्जिट पोल को लेकर प्रदेश के मतदाता ही नहीं, बल्कि पार्टी के नेता भी उत्सुक हैं। इन सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।
Trending Videos
यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव संपन्न हुए। सभी सीटों पर सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी के बीच माना जा रहा है। हालांकि मैदान में बहुजन समाज पार्टी भी के अलावा कई अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं, लेकिन टक्कर केवल दो के बीच मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
मैट्रिज एग्जिट पोल के रुझान
मैट्रिज एग्जिट पोल ने अपने अनुमान का एलान करते हुए एनडीए को सात और इंडिया गठबंधन के खाते में दो सीट दी हैं।
टाइम्स नॉउ जेवीसी
टाइम्स नॉउ जेवीसी ने इंडिया गठबंधन को तीन और एनडीए की झोली में छह सीट जाने का अनुमान जताया है।
जी न्यूज
जी न्यूज के एग्जिट पोल में एनडीए को पांच तो इंडिया गठबंधन को चार जीतों पर बढ़त है।
यूपी विधानसभा में वर्तमान स्थित
यूपी विधानसभा में भाजपा के सबसे अधिक 251 विधायक हैं। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 105, अपना दल के 13 रालोद के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, निषाद पार्टी के पांच, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो-दो और बसपा के का एक विधायक हैं। फिलहाल 10 सीट खाली हैं, जिनमें से नौ पर आज मतदान हो गए हैं।