सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Vishwa Hindu Parishad will organise dharma sabha on Ram Leela maidan today

रामलीला मैदान में राम मंदिर पर हुंकार आज, साढ़े 3 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sun, 09 Dec 2018 04:18 AM IST
विज्ञापन
Vishwa Hindu Parishad will organise dharma sabha on Ram Leela maidan today
रामलीला मैदान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निमार्ण जल्द शुरू करने को लेकर अयोध्या के बाद रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में विराट धर्मसभा बुलाई है। धर्मसभा में हिस्सा लेने के लिए देश भर से साधु-संत दिल्ली पहुंच रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा से साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों के धर्मसभा में शामिल होने की संभावना है। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने राम मंदिर निर्माण को लेकर साफ कर दिया है भले ही कुछ लोगों की प्राथमिकता राम मंदिर न हो लेकिन देश की प्राथमिकता है।  

Trending Videos


विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने अमर उजाला से बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोगों के लिए राम मंदिर निर्माण भले ही प्राथमिकता में न हो लेकिन देश की प्राथमिकता है। उनका कहना है कि दिल्ली में धर्मसभा के माध्यम से हम ये स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि मंदिर निर्माण नैपथ्य में नहीं गया है। हम इसका दमखम के साथ अहसास कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि धर्मसभा का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को इस संकल्प के साथ जोड़ने का है ताकि 1992 के बाद की जो नई पीढ़ी है, उसे रामजन्म भूमि आंदोलन की जानकारी हो। युवाओं को धर्मसभा के माध्यम से राम मंदिर से जुड़े विभिन्न पहलूओं के दर्शन कराएंगे और मंदिर निर्माण जल्द शुरू करने के संकल्प को दोहराएंगे।  
विज्ञापन
विज्ञापन


धर्मसभा में संत समाज की ओर से जूना अखाड़े के अवधेशानंद गिरी, रामनंदाचार्य, स्वामी हंसदेवाचार्य, महामंडलेश्वर परमानंद जी, अमरकंटक के हरिहरानंद जी, गुजरात से आचार्य अविचल दास, चिमयानंद और कमलनयन दास जी आदि पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सदाशिव कोकडे, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी धर्मसभा में शामिल होंगे। विहिप ने दिल्ली से 150 किलोमीटर तक लोगों को धर्मसभा में आमंत्रित किया है।  

16 जगहों पर पार्किंग की सुविधा, मेट्रो से आने की अपील 
धर्मसभा में दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों के सीमा प्रवेश पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बड़े वाहनों को खड़ा करने के लिए 16 पार्किंग बनाई गई हैं। पार्किंग स्थल पर ही उनके लिए खानपान और जनसुविधा की व्यवस्था की गई है। विहिप की कोशिश है कि लोग सुबह दस बजे तक रामलीला मैदान पहुंच जाएं। उन्होंने बताया विहिप ने धर्मसभा में दिल्ली, नोएडा, गुडग़ांव, फरीदाबाद आदि मेट्रो रेल से जुड़े शहरों के लोगों से अपील की है कि वे मेट्रो का इस्तेमाल करें ताकि दिल्ली को जाम और असुविधा से बचाया जा सके।  

संकल्प पुष्प के लिए जगह-जगह रखे जाएंगे कलश  
विश्व हिंदू परिषद ने एक सप्ताह पहले धर्मसभा में आने वाले लोगों को संकल्प पुष्प के तौर पर अक्षत और पुष्प देकर उसे घर के पूजा स्थल में रखने को दिए थे। अब वहीं वापस लाकर कलश में जमा किए जाएंगे। इसके लिए रामलीला मैदान में तो कलश रखे ही गए हैं साथ दो दर्जन जगहों पर बड़े एलईडी स्क्रीन और वहीं पर कलश रखे जाएंगे। जो लोग मैदान तक नहीं पहुंच सकते वे एलईडी के माध्यम से धर्मसभा को देख सकेंगे और वहां रखे कलश में संकल्प पुष्प अर्पित करेंगे।  
-अनूप वाजपेयी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed