{"_id":"5c79882abdec22736f4a9293","slug":"women-commission-chairman-writes-commissioner-of-police-demanding-action-on-illegal-liquor-business","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: महिला आयोग अध्यक्ष का पुलिस आयुक्त को पत्र, अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली: महिला आयोग अध्यक्ष का पुलिस आयुक्त को पत्र, अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली
Published by: Priyesh Mishra
Updated Sat, 02 Mar 2019 12:59 AM IST
विज्ञापन
स्वाति मालीवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दिल्ली में शराब और ड्रग्स की खुले में बिक्री के कारण अपराध बढ़ रहा है। ऐसे में दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने अवैध शराब के बढ़ते कारोबार पर कार्रवाई की मांग की है। स्वाति मालीवाल ने पत्र में महिला सुरक्षा पदयात्रा के दौरान सामने आने वाली जमीनी सच्चाई से अवगत कराया है।
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष का कहना है कि वह पांच दिन से जिस भी गली में गई हैं वहां महिलाओं, लड़कियों ने घरों में अवैध शराब और ड्रग्स की बिक्री की शिकायत की है। महिलाओं ने इसके लिए दिल्ली पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।
मालीवाल ने शहर में बढ़ते अपराध के लिए ड्रग्स और शराब को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह नई सीमापुरी में छोटे-छोटे बच्चों से मिलीं जो नशा कर रहे थे। बच्चों ने बताया कि पहले उनको जबर्दस्ती नशा करवाया जाता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जो दिल्ली में अवैध ड्रग्स और शराब बिकने दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त से तुरंत सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया। साथ ही आग्रह किया है कि वह पता लगाएं कि हफ्ता वसूली के पैसे कैसे एकत्र किए जाते हैं।
Trending Videos
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष का कहना है कि वह पांच दिन से जिस भी गली में गई हैं वहां महिलाओं, लड़कियों ने घरों में अवैध शराब और ड्रग्स की बिक्री की शिकायत की है। महिलाओं ने इसके लिए दिल्ली पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मालीवाल ने शहर में बढ़ते अपराध के लिए ड्रग्स और शराब को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह नई सीमापुरी में छोटे-छोटे बच्चों से मिलीं जो नशा कर रहे थे। बच्चों ने बताया कि पहले उनको जबर्दस्ती नशा करवाया जाता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जो दिल्ली में अवैध ड्रग्स और शराब बिकने दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त से तुरंत सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया। साथ ही आग्रह किया है कि वह पता लगाएं कि हफ्ता वसूली के पैसे कैसे एकत्र किए जाते हैं।