दिल्ली: जाफराबाद के बाद अब चांद बाग में भी सड़क पर बैठीं महिलाएं, भारी पुलिस बल तैनात
- जाफराबाद के बाद चांद बाग में भी सड़क पर बैठी महिलाएं
- सुरक्षा की दृष्टि से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन बंद
- महिला प्रदर्शनकारियों की भारी संख्या देखते हुए पुलिस बल तैनात
विस्तार
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में शाहीन बाग में चल रहा प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी ओर कई और इलाकों के लोगों का गुस्सा भी सड़क पर निकलने लगा है। शाहीन बाग के बाद जाफराबाद और अब चांद बाग में भी लोग प्रदर्शन पर उतर आए हैं।
Delhi: People protest against #CitizenshipAmendmentAct, National Register of Citizens and National Population Register in Chand Bagh area. pic.twitter.com/0iQV3Gl1Fd
विज्ञापन— ANI (@ANI) February 23, 2020विज्ञापन
चांद बाग में प्रदर्शन पर बैठी महिलाएं
रविवार दोपहर चांद बाद इलाके में भारी संख्या में लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारी बैनर पोस्टरों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं शनिवार रात पिछले डेढ़ माह से जाफराबाद रोड पर धरने पर बैठी महिलाएं भी जाफराबाद मुख्य सड़क पर उतर आईं।जाफराबाद में नारेबाजी जारी
इस दौरान नारेबाजी करते हुए एक तरफ से रास्ते को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन परिसर में जमी हैं। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया है। इसके अलावा भीम आर्मी ने आज भारत बंद बुलाया है।सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उत्तर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या मौके पर हैं। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं व लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह तैयार नहीं हुए तो पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने महिलाओं को खदेड़ दिया। हालांकि खदेड़ने के बाद वापस सड़क पर आकर डट गईं। देर रात तक जाफराबाद में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस अधिकारी ड्रोन उड़ाकर हालात का जायजा ले रहे थे।
#WATCH Delhi: Heavy security deployed in Jaffrabad metro station area. Protesters are agitating near the metro station, in protest against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/6ZdYuqesEU
— ANI (@ANI) February 23, 2020
मुख्य सड़क पर आईं महिलाएं
रविवार को निकाले जाने वाले मार्च को देखते हुए पुलिस अधिकारियो ने एहतियात के तौर पर शनिवार रात से ही जाफराबाद रोड पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात को दिया था। रोड पर पुलिस तैनात होते ही जाफराबाद में तनाव का माहौल हो गया। करीब साढ़े दस बजे धरने पर बैठी महिलाएं जाफराबाद मुख्य सड़क पर आ गईं और मेट्रो स्टेशन के पास जाम लगा दिया। आधे घंटे तक महिलाओं ने सड़क को बंद कर दिया।यमुनापार में शास्त्री पार्क, कर्दमपुरी, श्रीराम कॉलोनी, सुंदर नगरी, चांद बाग, मुस्तफाबाद, और जाफराबाद में डेढ़ माह से सीएए के विरोध में धरना चल रहा है। इन धरना स्थलों पर बैठी महिलाएं रविवार को जंतर मंतर तक मार्च निकालने वाली थीं। दिसंबर माह में जाफराबाद और सीलमपुर में सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
#WATCH Delhi: People continue to protest in Jaffrabad metro station area, against #CitizenshipAmendmentAct. Security has been deployed there.
— ANI (@ANI) February 23, 2020
As per the Delhi Metro Rail Corporation, entry and exit of Jaffrabad have been closed. Trains will not be halting at this station. pic.twitter.com/gOLTj9MUnG
जफराबाद मेट्रो स्टेशन बंद
वहीं, सुरक्षा के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने जफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया। यहां प्रवेश और निकास को बंद किया गया है। इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा।Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit of Jaffrabad have been closed. Trains will not be halting at this station. https://t.co/b9WYsp3lhI pic.twitter.com/HHII7vLxCK
— ANI (@ANI) February 23, 2020
भीम आर्मी ने बुलाया भारत बंद
मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं। किसी भी अप्रिय घटना से बचें। भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं। जय भीम #23फरवरी_भारत_बंद
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 23, 2020