{"_id":"65d44febe6fe1914d3045b39","slug":"young-man-died-after-falling-from-a-truck-brother-and-uncle-started-running-away-leaving-dead-body-on-road-2024-02-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इंसानियत शर्मसार: ट्रक से गिरने पर युवक की मौत, शव को सड़क पर छोड़कर भागने लगे भाई और चाचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंसानियत शर्मसार: ट्रक से गिरने पर युवक की मौत, शव को सड़क पर छोड़कर भागने लगे भाई और चाचा
पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 20 Feb 2024 12:44 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
देश की राजधानी दिल्ली से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद भाई और चाचा उसके शव को सड़क पर छोड़कर भागने लगे। हालांकि भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, बीती रात बदरपुर इलाके में एक डीसीएम ट्रक से एक युवक गिर गया। युवक की मौके पर मौत हो गई। ट्रक को उसका चाचा चला रहा था। जबकि साथ में उसका भाई बैठा था। तेज रफ्तार होने की वजह से युवक खिड़की से नीचे गिर गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के शव के ऊपर चादर उड़ा कर मौके से भाग रहे थे, हालांकि पुलिस अधिकारी जांच करने की बात कह रहे हैं। लोगों ने आरोपियों का पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बदरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
बदरपुर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक ट्रक से कैसे गिर गया। उसका भाई और चाचा उसे मौके पर छोड़कर क्यों भाग रहे थे, हो सकता है कि उस समय युवक जिंदा हो उसे अस्पताल ले जाते तो शायद वह बच सकता था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बीती रात बदरपुर इलाके में एक डीसीएम ट्रक से एक युवक गिर गया। युवक की मौके पर मौत हो गई। ट्रक को उसका चाचा चला रहा था। जबकि साथ में उसका भाई बैठा था। तेज रफ्तार होने की वजह से युवक खिड़की से नीचे गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के शव के ऊपर चादर उड़ा कर मौके से भाग रहे थे, हालांकि पुलिस अधिकारी जांच करने की बात कह रहे हैं। लोगों ने आरोपियों का पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बदरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
बदरपुर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक ट्रक से कैसे गिर गया। उसका भाई और चाचा उसे मौके पर छोड़कर क्यों भाग रहे थे, हो सकता है कि उस समय युवक जिंदा हो उसे अस्पताल ले जाते तो शायद वह बच सकता था।
रोड क्रॉस कर रही मां-बेटी को ऑटो ने मारी टक्कर
उधर, रिंग रोड क्रॉस कर रही मां-बेटी को ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौत हो गई, आर के पुरम पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को तलाश कर लिया। हिट एंड रन के मामले में ऑटो जब्त कर लिया गया है। साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।