सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Chief of Defense Staff General Anil Chauhan shared thoughts regarding national security in Delhi

राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीडीएस अनिल चौहान: तीन घेरों का सिद्धांत बताया, भूमि-जनता और विचारधारा पर कही ये बात

एएनआई, नई दिल्ली Published by: राहुल तिवारी Updated Fri, 23 Jan 2026 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली में सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा तीन जुड़े घेरों पर आधारित है। बाहरी घेरा समग्र सुरक्षा, बीच वाला रक्षा और अंदरूनी घेरा सैन्य तैयारी से जुड़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल सेना तक सीमित नहीं है।
 

Chief of Defense Staff General Anil Chauhan shared thoughts regarding national security in Delhi
जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अपनी सोच साझा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी किताब में राष्ट्रीय सुरक्षा को तीन एक-दूसरे से जुड़े घेरों के रूप में समझाया है। सबसे बाहरी घेरा देश को सुरक्षित रखने से जुड़ा है, यानी किसी देश की समग्र सुरक्षा कैसे की जाए। इसके अंदर वाला घेरा देश की रक्षा से जुड़ा है, यानी खतरों से बचाव कैसे हो। सबसे अंदर का और छोटा घेरा सेना की तैयारी और सैन्य क्षमता को दर्शाता है।

Trending Videos


जनरल चौहान ने बताया कि ये तीनों घेरे आपस में जुड़े हैं और एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को केवल सेना तक सीमित करके नहीं देखा जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने भारतीय सैन्य इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह मिड लेवल अधिकारी थे, तब जो सैन्य इतिहास पढ़ाया जाता था, वह ज्यादातर ब्रिटिश लेखकों द्वारा लिखा गया था। उन्होंने इंडियन नेशनल आर्मी यानी आजाद हिंद फौज का उदाहरण देते हुए कहा कि आईएनए को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था, जो किसी भी सेना में सबसे अधिक माना जाता है।

सीडीएस ने कहा कि आईएनए एकता और विविधता का प्रतीक थी, क्योंकि उसमें अलग-अलग क्षेत्र, जाति, धर्म और लिंग के लोग शामिल थे। उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की परिभाषा बदली है। आज राष्ट्रीय सुरक्षा का मतलब केवल सीमाओं की रक्षा नहीं, बल्कि देश की जमीन, देश के लोग और उस देश की विचारधारा को सुरक्षित रखना भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed