डीयू : नवंबर-दिसंबर में हुए ओबीई का 68 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूरा, समर्थन पोर्टल से होगी आसानी
डीयू परीक्षा शाखा के डीन प्रो. डीएस रावत ने बताया कि नंवबर-दिसंबर में आयोजित ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) का मूल्यांकन कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक तीसरे व पांचवें सेमेस्टर का लगभग 68 फीसदी मूल्यांकन पूरा हो चुका है।

विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में अब सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे जारी होने में देरी नहीं होगी। डीयू का समर्थ पोर्टल रिजल्ट निकालने की प्रक्रिया को आसान करने जा रहा है। दरअसल, विश्वविद्यालय पोर्टल के माध्यम से आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के अंक परीक्षा शाखा को सीधे भेजने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है। इसके लिए कॉलेजों को लिंक भेजा गया है।

डीयू परीक्षा शाखा के डीन प्रो. डीएस रावत ने बताया कि नंवबर-दिसंबर में आयोजित ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) का मूल्यांकन कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक तीसरे व पांचवें सेमेस्टर का लगभग 68 फीसदी मूल्यांकन पूरा हो चुका है। रिजल्ट निकालने में उत्तर पुस्तिकाओं के अंकों के साथ-साथ आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के नंबरों की भी जरूरत होती है। अब इन मूल्यांकन के अंकों को प्राप्त करने का कार्य ही कर रहे हैं।
डीयू ने ही विकसित किया है पोर्टल
उन्होंने कहा कि सिस्टम विकसित हो जाने के बाद अंक (डेटा) को वेरिफाई करने के बाद रिजल्ट जारी कर देंगे। बस अब कॉलेजों को यह बताना है कि अंकों को उन्हें कैसे भेजना है। सिस्टम विकसित होने से आगे भी रिजल्ट निकालने में आसानी हो जाएगी। प्रो. रावत ने बताया कि हमने समर्थ पोर्टल को पहली बार इस्तेमाल किया है। इसे विवि ने ही विकसित किया है और अन्य विश्वविद्यालयों ने इसका इस्तेमाल पहले ही करना शुरू कर दिया था।
डीयू में छात्रों की संख्या काफी अधिक होने के कारण इसे अपनाया नहीं जा सका था। इसकी मदद से परीक्षा शुल्क एकत्रित करने में आसानी आई और पारदर्शिता भी बनी। इसका इस्तेमाल ओबीई आयोजित कराने में भी किया गया।