सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   BSEB Bihar Board Super 50 Coaching Registration Deadline Soon; Apply at coaching.biharboardonline.com/index

Bihar Board: जेईई-नीट की मुफ्त कोचिंग चाहिए तो तुरंत करें पंजीकरण, बिहार बोर्ड इस दिन बंद करेगा आवेदन विंडो

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 27 Nov 2025 01:22 PM IST
सार

BSEB Free Coaching: मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के इच्छुक विद्यार्थियों को बिहार बोर्ड की ओर से निशुल्क आवासीय और गैर-आवासीय कोचिंग दी जाती है। इसके लिए चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद करीब है।
 

विज्ञापन
BSEB Bihar Board Super 50 Coaching Registration Deadline Soon; Apply at coaching.biharboardonline.com/index
BSEB Super 50 Coaching - फोटो : BSEB Super 50 Official Notice
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Bihar Board JEE-NEET Free Coaching: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की ओर से राज्य के विद्यार्थियों को 12वीं के बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाती है। इस कोचिंग के माध्यम से जेईई व नीट की मुफ्त तैयारी कराई जाती है। हालांकि, कोचिंग में शामिल होने के लिए पहले विद्यार्थी और अपनी योग्यता साबित करनी होती है, जिसके लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा पास करने वालों को ही मुफ्त कोचिंग दी जाती है।

Trending Videos


इस सत्र के लिए इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, लेकिन बहुत जल्द समाप्त होने वाली है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2025 है। इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पात्रता एवं मापदंड

BSEB/CBSE/ICSE/ अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध +2 विद्यालयों (+2 Schools) में Admission लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

आवासीय एवं गैर आवासीय के लिए कर सकते हैं अप्लाई

बिहार बोर्ड की ओर से सुपर 50 योजना के तहत फ्री JEE एवं NEET की तैयारी करवाई जाएगी। इसमें आवास के साथ ही अन्य सुविधाएं भी फ्री में मुहैया करवाई जाएंगी। यह योजना केवल पटना के लिए है।

इसके अलावा छात्र गैर आवासीय योजना के तहत भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें चयनित होने वाले छात्रों को आवास प्रदान नहीं किया जायेगा। हालांकि, कोचिंग पूर्ण रूप से निशुल्क होगी। यह योजना राज्य के 9 प्रमंडलों- पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर गया एवं मुंगेर से संचालित होगी।

परीक्षा 12 दिसंबर को है प्रस्तावित

वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फ्री कोचिंग के लिए परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 12 दिसंबर 2025 है। आवेदन करने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।

दो साल के लिए प्रदान की जाएगी कोचिंग

यह कोचिंग जेईई 2028 और नीट 2028 परीक्षा की तैयारी के लिए दी जाएगी। कोचिंग की अवधि दो वर्ष होगी। सभी कक्षाओं में एसी और डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रत्येक माह दो बार ओएमआर टेस्ट या सीबीटी टेस्ट की व्यवस्था भी होगी। रोजाना डाउट क्लियरिंग कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।

ऐसे होगा योग्य अभ्यर्थियों का चयन

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं, जोकि 30 नवंबर, 2025 है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा, जिसे पास करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। इसके आधार पर कोचिंग के लिए अंतिम चयन होगा।

आधिकारिक नोटिस यहां देखें...

कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com/index पर जाएं।
  • होम पेज पर जिसके लिए आवेदन करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें।
  • अंत में एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed