DUSU: 16 हजार वोटों के अंतर से मिली जीत, छात्राओं के लिए डार्क स्पॉट्स में लगेंगी लाइटें: अध्यक्ष आर्यन मान
DUSU Result 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 में जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान और संयुक्त सचिव दीपिका झा की पहली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। आर्यन मान ने जीत को 5 वर्षों के अपने सपने की पूर्ति बताया और छात्राओं की सुरक्षा पर जोर दिया, जबकि दीपिका झा ने इसे सभी छात्रों की जीत बताया।

विस्तार
DUSU Result 2025 OUT: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने से बड़ी जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान ने जीत हासिल की। वहीं, सचिव पद पर एबीवीपी के कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा विजयी रहे।

जीत के बाद आर्यन मान और दीपिका झा ने दी अपनी प्रतिक्रिया
जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले 5 वर्षों का मेरा सपना पूरा हुआ। आज मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनकी बदौलत मैं 16,000 वोटों के अंतर से जीता। हमने NSUI को फिर करारा जवाब दिया और 3-1 से जीत हासिल की। कैंपस में छात्राओं के लिए कई डार्क स्पॉट हैं, हम उन डार्क स्पॉट्स में लाइटें लगवाएंगे।"
#WATCH | Delhi | Newly elected Delhi University Students' Union President, ABVP leader Aryan Maan says, "I feel very nice. My dream for the past 5 years has been fulfilled. Today I want to thank every student of the Delhi University because of whom I won with a margin of 16000… pic.twitter.com/wzW1cfI9pa
— ANI (@ANI) September 19, 2025
दीपिका झा बिहार की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज से स्नातक हो चुकी हैं। वर्तमान में वे बौद्ध अध्ययन विभाग में पढ़ रही हैं। छात्राओं और युवाओं के बीच सामाजिक जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय, दीपिका एबीवीपी के स्टूडेंट्स फॉर सेवा प्रकल्प और बस्ती की पाठशाला, ऋतुमति अभियान जैसी पहलों में भाग लेती रही हैं।
#WATCH | Delhi | Newly elected Delhi University Students' Union Joint Secretary, ABVP leader Deepika Jha says, " This is not just my victory, it is the victory of all the students of DU, especially those who are migrants and are studying and living in DU... I give all credits to… pic.twitter.com/hrcy2U2KDT
— ANI (@ANI) September 19, 2025
हरियाणा के बहादुरगढ़ से आने वाले आर्यन मान ने हंसराज कॉलेज से स्नातक किया है और अब दिल्ली विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। खेलों में रुचि रखने वाले आर्यन फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने एबीवीपी के तहत फीस वृद्धि विरोध, कैम्पस बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य छात्रों के आंदोलन में सक्रिय योगदान दिया है।