सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   DUSU: Aryan Maan reacts to victory - "5-year dream fulfilled, lights to be installed at dark spots for girls

DUSU: 16 हजार वोटों के अंतर से मिली जीत, छात्राओं के लिए डार्क स्पॉट्स में लगेंगी लाइटें: अध्यक्ष आर्यन मान

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 19 Sep 2025 05:47 PM IST
विज्ञापन
सार

DUSU Result 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 में जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान और संयुक्त सचिव दीपिका झा की पहली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। आर्यन मान ने जीत को 5 वर्षों के अपने सपने की पूर्ति बताया और छात्राओं की सुरक्षा पर जोर दिया, जबकि दीपिका झा ने इसे सभी छात्रों की जीत बताया।

DUSU: Aryan Maan reacts to victory - "5-year dream fulfilled, lights to be installed at dark spots for girls
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान, सचिव पद प्रत्याशी कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी दीपिका - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

DUSU Result 2025 OUT: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने से बड़ी जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान ने जीत हासिल की। वहीं, सचिव पद पर एबीवीपी के कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा विजयी रहे।

loader

 

जीत के बाद आर्यन मान और दीपिका झा ने दी अपनी प्रतिक्रिया

जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले 5 वर्षों का मेरा सपना पूरा हुआ। आज मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनकी बदौलत मैं 16,000 वोटों के अंतर से जीता। हमने NSUI को फिर करारा जवाब दिया और 3-1 से जीत हासिल की। कैंपस में छात्राओं के लिए कई डार्क स्पॉट हैं, हम उन डार्क स्पॉट्स में लाइटें लगवाएंगे।"



दीपिका झा बिहार की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज से स्नातक हो चुकी हैं। वर्तमान में वे बौद्ध अध्ययन विभाग में पढ़ रही हैं। छात्राओं और युवाओं के बीच सामाजिक जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय, दीपिका एबीवीपी के स्टूडेंट्स फॉर सेवा प्रकल्प और बस्ती की पाठशाला, ऋतुमति अभियान जैसी पहलों में भाग लेती रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव दीपिका झा ने कहा, "यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह डीयू के सभी छात्रों की जीत है, खासकर उन छात्रों की जो प्रवासी हैं और डीयू में रह रहे हैं और पढ़ रहे हैं। मैं एबीवीपी और डीयू के छात्रों को उनके समर्थन के लिए सारा श्रेय देती हूं। वे वोट चोरी की बात करते हैं, लेकिन उनका अपना उम्मीदवार 8,000 वोटों से जीता है, इसलिए अब हम कह सकते हैं कि वे वोट भी चुराते हैं।"



हरियाणा के बहादुरगढ़ से आने वाले आर्यन मान ने हंसराज कॉलेज से स्नातक किया है और अब दिल्ली विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। खेलों में रुचि रखने वाले आर्यन फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने एबीवीपी के तहत फीस वृद्धि विरोध, कैम्पस बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य छात्रों के आंदोलन में सक्रिय योगदान दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed