सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Is CAT 2025 Result Releasing Today? Know here the latest update on result date and time

CAT Result 2025: पिछले वर्ष 19 दिसंबर को जारी हुआ था कैट परीक्षा का रिजल्ट, इस बार क्या है उम्मीद?

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 19 Dec 2025 01:01 PM IST
सार

CAT 2025 Result Date: आईआईएम कोझिकोड ने कैट परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित कर दी है। अब अभ्यर्थियों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। पिछले वर्ष आज ही के दिन, यानी 19 दिसंबर को इस परीक्षा के नतीजे घोषित हुए थे। आइए जानते हैं इस वर्ष की परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि पर क्या अपडेट है...
 

विज्ञापन
Is CAT 2025 Result Releasing Today? Know here the latest update on result date and time
CAT 2025 Result (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CAT 2025 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), कोझिकोड ने कैट परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित कर दी है। अब अभ्यर्थियों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। पिछले वर्ष (2024 में) कैट परीक्षा के नतीजे आज ही के दिन, यानी 19 दिसंबर को प्रकाशित किए गए थे, ऐसे में कई अभ्यर्थियों में भ्रम बना हुआ है कि कैट 2025 परीक्षा के नतीजे आज प्रकाशित होने वाले हैं।

Trending Videos


हालांकि, परिणाम की सटीक तारीख को लेकर संस्थान की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, परिणाम जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

28 से 31 दिसंबर के बीच रिजल्ट आने की बात

इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) का परिणाम आज, 19 दिसंबर को घोषित नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कैट संयोजक राम कुमार पीएन ने इंडिया टीवी डिजिटल को इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक नतीजे 28 से 31 दिसंबर के बीच घोषित होने की उम्मीद है।

30 नवंबर को हुई थी परीक्षा

कैट परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 25 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जो उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे तीन प्रवेश प्रक्रियाओं [संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया (JAP), सामान्य प्रवेश प्रक्रिया (CAP) और पूरक प्रवेश प्रक्रिया (SAP)] के माध्यम से स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।

पिछले वर्ष कब आया था कैट का रिजल्ट?

कैट 2024 परीक्षा के परिणाम 19 दिसंबर को जारी किए गए थे। कैट 2023 परीक्षा का परिणाम 21 दिसंबर को घोषित किया गया था। कैट 2021 और कैट 2022  के परिणाम क्रमशः 3 और 2 जनवरी को घोषित किए गए थे। 

CAT 2025 Result Download: कैट का स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

नतीजे घोषित होने पर उम्मीदवार नीचे बताए चरणों का पालन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

  • कैट स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल iimcat.ac.in पर जाना होगा।
  • कैट स्कोरकार्ड पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन विवरण, जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • कैट स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड के लिए स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • कैट स्कोरकार्ड पीडीएफ को सेव करें और प्रिंट आउट लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि कैट रिजल्ट से जुड़ी किसी भी ताजा जानकारी के लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट के संपर्क में रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed