{"_id":"68f8a9c9b15605f8c503adb7","slug":"aishwarya-rais-4-second-presence-in-advertisement-led-to-5000-calls-overnight-says-prahlad-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन में ऐश्वर्या को देख 5000 लोगों ने किया कॉल; कास्टिंग के लिए लग गए थे इतने महीने","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन में ऐश्वर्या को देख 5000 लोगों ने किया कॉल; कास्टिंग के लिए लग गए थे इतने महीने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 22 Oct 2025 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Aishwarya Rai In Advertisement: एक बार ऐश्वर्या राय कोल्ड ड्रिंक के एक विज्ञापन में आई थीं। उन्हें देखकर कई लोग हैरान हो गए थे। प्रह्लाद कक्कड़ ने इस बारे में बात की है।
ऐश्वर्या राय, आमिर खान
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
1990 के दशक ने हमें कई यादगार विज्ञापन दिए जो आज भी दर्शकों के जेहन में गूंजते हैं। इनमें से एक विज्ञापन जो सबसे अलग था, वह था आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का कोल्ड ड्रिंक वाला विज्ञापन। उस समय, दोनों ही कोई बड़े स्टार नहीं थे। आमिर ने कुछ ही फिल्में की थीं, जबकि ऐश्वर्या अभी कॉलेज में थीं। हाल ही में एएनआई के साथ बातचीत में प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया कि कैसे 1993 के कोल्ड ड्रिंक विज्ञापन में ऐश्वर्या राय की मौजूदगी ने लोगों को आकर्षित किया था।
Trending Videos
कास्टिंग में लगे 3 माह
बातचीत में कक्कड़ ने बताया 'मुकाबला कास्टिंग को लेकर था... हमें उस विज्ञापन के लिए कास्टिंग करने में तीन महीने लगे। हम एक ऐसी लड़की चाहते थे जो दर्शकों को रोक सके क्योंकि वह चार सेकंड के लिए आती है। हम चाहते थे कि लोग उसे देखें और कहें 'वाह, यह लड़की कौन है? यह लड़की कौन है?' और ठीक वैसा ही हुआ।'
यह खबर भी पढ़ें: देर से आकर क्या बोले गोविंदा, मिस इंडिया प्रतियोगिता में सुष्मिता के साथ क्या हुआ? प्रह्लाद ने सुनाए किस्से
बातचीत में कक्कड़ ने बताया 'मुकाबला कास्टिंग को लेकर था... हमें उस विज्ञापन के लिए कास्टिंग करने में तीन महीने लगे। हम एक ऐसी लड़की चाहते थे जो दर्शकों को रोक सके क्योंकि वह चार सेकंड के लिए आती है। हम चाहते थे कि लोग उसे देखें और कहें 'वाह, यह लड़की कौन है? यह लड़की कौन है?' और ठीक वैसा ही हुआ।'
यह खबर भी पढ़ें: देर से आकर क्या बोले गोविंदा, मिस इंडिया प्रतियोगिता में सुष्मिता के साथ क्या हुआ? प्रह्लाद ने सुनाए किस्से
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रह्लाद कक्कड़
- फोटो : एक्स
प्रह्लाद कक्कड़ को आए 5000 फोन
प्रह्लाद कक्कड़ ने विज्ञापन रिलीज होने के दिन को याद करते हुए कहा, 'जिस दिन यह रिलीज हुआ, अगली सुबह मुझे 5,000 फोन कॉल आए, जिनमें पूछा गया, 'संजू कौन है? (विज्ञापन में ऐश्वर्या के किरदार का नाम) वह कहां से आई है?'
प्रह्लाद ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या की आकर्षक आंखों ने उन्हें मोहित कर लिया था, जिसके कारण उन्होंने उन्हें 'संजू' के रूप में कास्ट किया।
उन्होंने कहा 'मैं किसी से भी संतुष्ट नहीं था... उनमें वो गुण ही नहीं थे। खास होना काफी नहीं था। मैं किसी बेहद खास इंसान की तलाश में था। ऐसा चेहरा जो चार सेकंड में पूरी दुनिया को थाम दे।'
प्रह्लाद कक्कड़ ने विज्ञापन रिलीज होने के दिन को याद करते हुए कहा, 'जिस दिन यह रिलीज हुआ, अगली सुबह मुझे 5,000 फोन कॉल आए, जिनमें पूछा गया, 'संजू कौन है? (विज्ञापन में ऐश्वर्या के किरदार का नाम) वह कहां से आई है?'
प्रह्लाद ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या की आकर्षक आंखों ने उन्हें मोहित कर लिया था, जिसके कारण उन्होंने उन्हें 'संजू' के रूप में कास्ट किया।
उन्होंने कहा 'मैं किसी से भी संतुष्ट नहीं था... उनमें वो गुण ही नहीं थे। खास होना काफी नहीं था। मैं किसी बेहद खास इंसान की तलाश में था। ऐसा चेहरा जो चार सेकंड में पूरी दुनिया को थाम दे।'
ऐश्वर्या की आंखों ने किया प्रभावित
प्रह्लाद ने कहा 'जिस चीज ने मुझे रोका, जिसने मुझे वाकई रुकने पर मजबूर किया, वो थीं उसकी आंखें। जब मैंने उसकी आंखों में देखा, तो मुझे पूरा ब्रह्मांड दिखाई दिया। हर मूड के साथ, उसकी आंखों का रंग बदलता रहा... उसके मूड के हिसाब से रंग ग्रे से हरा और फिर नीला हो गया। इसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया।'
कोल्ड ड्रिंक का यह विज्ञापन 1994 में ऐश्वर्या राय के मिस इंडिया का खिताब जीतने से पहले रिलीज हुआ था।
प्रह्लाद ने कहा 'जिस चीज ने मुझे रोका, जिसने मुझे वाकई रुकने पर मजबूर किया, वो थीं उसकी आंखें। जब मैंने उसकी आंखों में देखा, तो मुझे पूरा ब्रह्मांड दिखाई दिया। हर मूड के साथ, उसकी आंखों का रंग बदलता रहा... उसके मूड के हिसाब से रंग ग्रे से हरा और फिर नीला हो गया। इसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया।'
कोल्ड ड्रिंक का यह विज्ञापन 1994 में ऐश्वर्या राय के मिस इंडिया का खिताब जीतने से पहले रिलीज हुआ था।