{"_id":"6926c0652508fa2f93096585","slug":"amid-smriti-mandhana-and-palash-muchhal-marriage-row-cousin-support-music-composer-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"‘क्रिटिकल कंडीशन से गुजर रहा है’ पलाश मुछाल के सपोर्ट में उतरीं कजिन, लोगों से जज ना करने को कहा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
‘क्रिटिकल कंडीशन से गुजर रहा है’ पलाश मुछाल के सपोर्ट में उतरीं कजिन, लोगों से जज ना करने को कहा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:25 PM IST
सार
Smriti Mandhana and Palash Muchhal Marriage Row: इन दिनों क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की पोस्टपोन हो चुकी शादी चर्चा में है। शादी टलने के पीछे एक कथित चैट को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसी बीच पलाश की एक कजिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस मामले में बड़ा अपडेट दिया है।
विज्ञापन
पलाश अपनी कजिन और स्मृति मंधाना के साथ
- फोटो : इंस्टाग्राम@pahini21
विज्ञापन
विस्तार
क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता की अचानक खराब हुई तबीयत के कारण पलाश संग शादी टल गई। लेकिन पोस्टपोन हुई इस शादी के बीच अब एक कथित चैट को जिम्मेदार माना जा रहा है। अफवाह है कि एक कोरियोग्राफर मैरी डिकोस्टा के साथ पलाश फ्लर्ट कर रहे थे। साथ ही स्मृति संग अपने रिश्ते को उन्होंने लॉन्ग डिसेंट कहा। इस वक्त पलाश मुंबई के एक हॉस्पिटल में हैं। इन तमाम अटकलों, अफवाहों के बीच पलाश की कजिन ने एक पोस्ट शेयर की है। इसमें वह पलाश को सपोर्ट कर रही हैं।
Trending Videos
पलाश की कजिन ने पोस्ट में क्या लिखा?
पलाश की एक कजिन नीजि टक हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पलाश की मेहंदी और हल्दी तस्वीरें शेयर की हैं। पलाश और स्मृति के साथ भी नीति की फोटो मौजूद हैं। नीति ने शादी टलने के बाद पलाश की कंडीशन पर अपडेट दिया है। वह अपनी पोस्ट में लिखती हैं, ‘पलाश आज बहुत क्रिटिकल कंडीशन से गुजर रहा है। आप सबको सच जाने बिना पलाश को गलत नहीं मानना चाहिए। आज टेक्नोलॉजी इंसानों से बहुत आगे निकल गई है। इसलिए लोगों को अफवाहों के चक्कर में आकर पलाश को जज नहीं करना चाहिए। उसके लिए दुआ करें।’
विज्ञापन
विज्ञापन