{"_id":"651400ba89f2aac51606effe","slug":"ali-fazal-khufiya-guest-appearance-in-richa-chadha-pulkit-samrat-varun-sharma-fukrey-3-revealed-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fukrey 3: फुकरे 3 की रिलीज से पहले फैंस को मिला खास तोहफा, फिल्म में 'खुफिया' गेस्ट अपीयरेंस लेंगे अली फजल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Fukrey 3: फुकरे 3 की रिलीज से पहले फैंस को मिला खास तोहफा, फिल्म में 'खुफिया' गेस्ट अपीयरेंस लेंगे अली फजल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 27 Sep 2023 03:48 PM IST
विज्ञापन
सार
अब खबर आ रही है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में अली फजल का स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

फुकरे 3 और अली फजल
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
विज्ञापन
Trending Videos
'फुकरे' फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी 'फुकरे 3' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इसमें फुकरे गैंग को मजेदार अंदाज में देखकर दर्शक उत्साहित हो गए हैं। हालांकि, इस बार फिल्म में अली फजल की अनुपस्थिति ने दर्शकों को थोड़ा निराश कर दिया है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में अली फजल का स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
'फुकरे 3' की रिलीज से पहले फैंस को मिला खास तोहफा
पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म 'फुकरे 3' में सभी सितारे अपनी-अपनी भूमिकाओं में हैं तो अली ने व्यस्त शेड्यूल के कारण फिल्म से दूरी बना ली थी। अब फिल्म से जुड़ी नई खबर निश्चित रूप से फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए बड़ी खुशी लेकर आएगी, जो ट्रेलर आने के बाद से निर्माताओं से सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं। बता दें कि अली फजल की खुफिया अपीयरेंस की खबर के कारण फिल्म की रिलीज को लेकर बज और बढ़ गई है।
फिल्म में 'खुफिया' गेस्ट अपीयरेंस लेंगे अली फजल
'फुकरे 3' ने रिलीज से पहले से ही अपने दिलचस्प ट्रेलर और 38 मिलियन से अधिक बार देखे गए ट्रायल के साथ उत्साही एडवांस बुकिंग प्रतिक्रिया के कारण पर्याप्त सुर्खियां बटोर ली है। 'फुकरे 3' में अली फजल के किरदार और भूमिका को खुफिया रखने के फैसले ने फैंस और फिल्म जगत के अंदरूनी सूत्रों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। खबर है कि फुकरे फ्रेंचाइजी में अली फजल 'जफर' का किरदार निभाते नजर आए हैं। हर बार उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता था अब देखना होगा गेस्ट अपीयरेंस में उन्हें फैंस कितना पसंद करते हैं। इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अभिनीत 'फुकरे 3' लोगों को खूब हंसाने का वादा करती है। फिल्म में इस बार अली फजल नजर नहीं आएंगे। यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा के जरिए निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'फुकरे 3' की रिलीज से पहले फैंस को मिला खास तोहफा
पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म 'फुकरे 3' में सभी सितारे अपनी-अपनी भूमिकाओं में हैं तो अली ने व्यस्त शेड्यूल के कारण फिल्म से दूरी बना ली थी। अब फिल्म से जुड़ी नई खबर निश्चित रूप से फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए बड़ी खुशी लेकर आएगी, जो ट्रेलर आने के बाद से निर्माताओं से सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं। बता दें कि अली फजल की खुफिया अपीयरेंस की खबर के कारण फिल्म की रिलीज को लेकर बज और बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म में 'खुफिया' गेस्ट अपीयरेंस लेंगे अली फजल
'फुकरे 3' ने रिलीज से पहले से ही अपने दिलचस्प ट्रेलर और 38 मिलियन से अधिक बार देखे गए ट्रायल के साथ उत्साही एडवांस बुकिंग प्रतिक्रिया के कारण पर्याप्त सुर्खियां बटोर ली है। 'फुकरे 3' में अली फजल के किरदार और भूमिका को खुफिया रखने के फैसले ने फैंस और फिल्म जगत के अंदरूनी सूत्रों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। खबर है कि फुकरे फ्रेंचाइजी में अली फजल 'जफर' का किरदार निभाते नजर आए हैं। हर बार उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता था अब देखना होगा गेस्ट अपीयरेंस में उन्हें फैंस कितना पसंद करते हैं। इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अभिनीत 'फुकरे 3' लोगों को खूब हंसाने का वादा करती है। फिल्म में इस बार अली फजल नजर नहीं आएंगे। यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा के जरिए निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।