{"_id":"650bf50ed0591dd957039627","slug":"bhagwan-bharose-sriram-raghavan-unveils-poster-for-shiladitya-bora-directorial-debut-film-know-release-date-2023-09-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhagwan Bharose: 'भगवान भरोसे' के साथ निर्देशक बने शिलादित्य बोरा, श्रीराम राघवन ने साझा किया फिल्म का पोस्टर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bhagwan Bharose: 'भगवान भरोसे' के साथ निर्देशक बने शिलादित्य बोरा, श्रीराम राघवन ने साझा किया फिल्म का पोस्टर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Thu, 21 Sep 2023 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
फिल्म 'भगवान भरोसे' के साथ शिलादित्य बोरा निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। मशहूर फिल्म निर्माता ने फिल्म का पोस्टर साझा कर इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

श्रीराम, शिलादित्य-भगवान भरोसे
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
शिलादित्य बोरा फिल्म 'भगवान भरोसे' के जरिए अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। सतेंद्र सोनी, स्पर्श सुमन, विनय पाठक, मासूमेह मखीजा, श्रीकांत वर्मा, महेश शर्मा, सावन टैंक और मनुऋषि चड्ढा की प्रमुख भूमिकाओं वाली यह बहुप्रतीक्षित फीचर फिल्म दो युवा प्रभावशाली बच्चों की कहानी है, जिनकी आस्था की धारणाओं पर लगातार सवाल उठाए जाते हैं। वहीं, फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने के लिए फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
'भगवान भरोसे' की कहानी
'भगवान भरोसे' एक विचारोत्तेजक कथा है, जो दो युवा प्रभावशाली बच्चों के जीवन में गहराई से उतरती है। इन युवाओं की धारणा पर सवाल उठाए जाते हैं, और उन्हें नया रूप दिया जाता है, क्योंकि उनकी छोटी सी दुनिया उनके तेजी से बदलते सामाजिक-राजनीतिक परिवेश को घेरने के लिए विस्तारित होती है। फिल्म की मार्मिक कहानी उनके राष्ट्र के विकसित होते परिदृश्य को दर्शाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'भगवान भरोसे' की रिलीज डेट
फिल्म के आकर्षक पोस्टर का हाल ही में प्रशंसित फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन द्वारा अनावरण किया गया, जिन्होंने शिलादित्य बोरा के निर्देशन की पहली फिल्म के लिए अपनी प्रशंसा साझा की थी। पोस्टर से साफ हुआ है कि फिल्म 'भगवान भरोसे' 13 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है।
दुखद: नहीं रहे अभिनेता अखिल मिश्रा, ऊंची बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत
दुखद: नहीं रहे अभिनेता अखिल मिश्रा, ऊंची बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत
फिल्म देखने को बेताब श्रीराम राघवन
श्रीराम राघवन ने शिलादित्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'भगवान भरोसे' को लेकर टिप्पणी की, 'शिलादित्य एक दशक से अधिक समय से भारत में स्वतंत्र फिल्म आंदोलन का हिस्सा रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि इतनी सारी फिल्मों को बढ़ावा देने में मदद करने के बाद, वह अब एक निर्देशक के रूप में कदम रख रहे हैं। मैंने ट्रेलर देखा है, और मुझे यह बहुत पसंद आई। मैं चाहूंगा कि आप सभी यह फिल्म देखें, मैं भी इसे देखने के लिए उत्सुक हूं।'
Nussrat Jahan: ईडी ने नुसरत जहां से मांगे अतरिक्त दस्तावेज, फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का है आरोप
Nussrat Jahan: ईडी ने नुसरत जहां से मांगे अतरिक्त दस्तावेज, फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का है आरोप
शिलादित्य बोरा का करियर
शिलादित्य बोरा ने इंडी रिलीज बैनर पीवीआर पिक्चर्स के डायरेक्टर्स रेयर का नेतृत्व करके फिल्म उद्योग में अपने कदम रखे। 'दृश्यम' फिल्म्स के उद्घाटन सीईओ के रूप में, बोरा ने 'मसान' (2015) और 'न्यूटन' (2017) जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों में एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में काम किया।
Tiger 3: 'टाइगर 3' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, समय से पहले जारी होगा फिल्म का टीजर!
Tiger 3: 'टाइगर 3' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, समय से पहले जारी होगा फिल्म का टीजर!