मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं 'एक दीवाने की दीवानियत' की एक्ट्रेस सोनम बाजवा, पैपराजी से बोलीं- 'सुबह सात बजे कौन
Viral Video: आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस सोनम बाजवा बेहद ही सिंपल लुक में नजर आईं। इस दौरान पैपराजी ने जब उनसे फोटो क्लिक करने की गुजारिश की तो सोनम ने कुछ ऐसा जवाब दिया।
विस्तार
इस वीडियो में जब पैपराजी सोनम बाजवा से फोटो क्लिक करवाने के लिए कहते हैं। तब सोनम पैपराजी को कहती हैं, 'आपको सुबह 7 बजे कौन सा फोटो दूं मैं।' इस दौरान सोनम कैजुअल लुक में नजर आईं। सोनाम का सिंपल अंदाज भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक जुनूनी आशिकी की कहानी है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने विक्रमादित्य नाम के एक आर्टिस्ट का रोल किया है। जो अदा (सोनम बाजवा) नाम की लड़की के प्यार में डूब जाता है। लेकिन यह कहानी आगे चलकर पागलपन, जुनूनी की हद में बदल जाती है। इन दिनों ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है।
'एक दीवाने की दीवानियत' ने पहले बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने आज चौथे दिन अब तक बॉक्स ऑफिस पर 36 लाख रुपये की कमाई की है, जो पूरे दिन में बदलेगी। कुल मिलाकर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 23.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: जयपुर पिंक पैंथर्स के सहायक प्रबंधक वेदांत देवाडिगा के निधन पर अमिताभ बच्चन ने जताया शोक, शेयर किया पोस्ट