{"_id":"68eded3199cf0377f905a5b0","slug":"farah-khan-reveals-deepak-tijori-kissed-her-in-film-jo-jeeta-wohi-sikandar-share-memories-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"‘मैंने 500 रुपये में काम किया’, इस एक्टर संग किस सीन के लिए नहीं मिला पैसा; फराह खान ने सुनाए अनसुने किस्से","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
‘मैंने 500 रुपये में काम किया’, इस एक्टर संग किस सीन के लिए नहीं मिला पैसा; फराह खान ने सुनाए अनसुने किस्से
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Tue, 14 Oct 2025 11:58 AM IST
विज्ञापन
सार
Farah Khan Talk About Kiss Scene: हाल ही में फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग चैनल के लिए सिंगर शान के घर पहुंचीं। व्लॉग में दोनों ने पुराने किस्से साझा किए।

फराह खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@farahkhankunder
विज्ञापन
विस्तार
फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर और अस्सिटेंट डायरेक्टर की थी। हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में वह सिंगर शान के साथ गपशप करती दिखीं। शान ने भी कई किस्से साझा किए। फराह ने बताया कि 500 रुपये में भी काम किया है। साथ ही एक फिल्म में किस सीन से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया।

500 रुपये में क्राउड में डांसर का काम किया
फराह खान ने शान के बच्चों से पूछा कि तुम आजकल कितना कमा लेते हैं। इस पर वह मुस्कुराते हैं। फराह सिंगर शान से कहती हैं, ‘हमें से तो ज्यादा ही कमा लेते होंगे। हम तो शुरुआती दिनों में ही 500 रुपये के लिए भी काम कर लेते थे। मैंने तो क्राउड डांसर के तौर पर भी काम किया।’ शान ने भी बताया कि वह भी छोटे-मोटे शो शुरुआत में करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिंगर शान के साथ फराह खान
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
फराह खान को इस एक्टर ने किया था किस
व्लॉग चैनल में आगे फराह खान को शान बताते हैं कि फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ उनकी पहली फिल्म थी। इसके लिए एक दिन का 150 रुपये मिला था। इस फिल्म में वह एक जगह पर सैक्सोफोन बजाते हुए भी दिखते हैं। तभी फराह बताती हैं कि वह इस फिल्म में जूनियर डांसर थीं। फराह कहती हैं, ‘इस फिल्म में मैं अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थी, अचानक डांसर कम पड़ गए। तब मैंने कोरियोग्राफी में भी मदद की। लेकिन जब कोई डांसर नहीं आता था तो मुझे डायरेक्टर कैमरे के सामने खड़ा देते थे। एक सीन में दीपक तिजोरी ने मेरे गाल पर किस किया। क्योंकि फिल्म की एक हीरोइन पूजा बेदी ने यह सीन करने से इंकार कर दिया था। लेकिन मुझे इस फिल्म के लिए पैसे तक नहीं मिले। हां, उस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है, इसे मैं कभी नहीं भूल सकती हूं।’
फराह खान डायरेक्टर ने बनीं कंटेंट क्रिएटर
फराह खान ने बतौर कोरियोग्राफर, डायरेक्टर बॉलीवुड में काम किया है। अब वह कंटेंट क्रिएटर के तौर पर एक्टिव हैं। उनका कुकिंग व्लॉग फैंस को काफी पसंद आता है। इस व्लॉग चैनल पर वह सेलेब्स के घर जाती हैं, उनके किचेन में टेस्टी डिशेज साथ मिलकर बनाती हैं। साथ ही सेलेब्स के अनसुने किस्से सुनती हैं, कुछ अपनी बातें साझा करती हैं।
व्लॉग चैनल में आगे फराह खान को शान बताते हैं कि फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ उनकी पहली फिल्म थी। इसके लिए एक दिन का 150 रुपये मिला था। इस फिल्म में वह एक जगह पर सैक्सोफोन बजाते हुए भी दिखते हैं। तभी फराह बताती हैं कि वह इस फिल्म में जूनियर डांसर थीं। फराह कहती हैं, ‘इस फिल्म में मैं अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थी, अचानक डांसर कम पड़ गए। तब मैंने कोरियोग्राफी में भी मदद की। लेकिन जब कोई डांसर नहीं आता था तो मुझे डायरेक्टर कैमरे के सामने खड़ा देते थे। एक सीन में दीपक तिजोरी ने मेरे गाल पर किस किया। क्योंकि फिल्म की एक हीरोइन पूजा बेदी ने यह सीन करने से इंकार कर दिया था। लेकिन मुझे इस फिल्म के लिए पैसे तक नहीं मिले। हां, उस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है, इसे मैं कभी नहीं भूल सकती हूं।’
फराह खान डायरेक्टर ने बनीं कंटेंट क्रिएटर
फराह खान ने बतौर कोरियोग्राफर, डायरेक्टर बॉलीवुड में काम किया है। अब वह कंटेंट क्रिएटर के तौर पर एक्टिव हैं। उनका कुकिंग व्लॉग फैंस को काफी पसंद आता है। इस व्लॉग चैनल पर वह सेलेब्स के घर जाती हैं, उनके किचेन में टेस्टी डिशेज साथ मिलकर बनाती हैं। साथ ही सेलेब्स के अनसुने किस्से सुनती हैं, कुछ अपनी बातें साझा करती हैं।